अलवर. थानागाजी इलाके में स्थित एक गांव की महिला ने शुक्रवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इसमें महिला की मौत हो (Woman commits suicide in Dholpur) गई है. परिजनों ने एक लड़के पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
थानागाजी के अंबेडकर का बास गांव निवासी महिला की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई. पूर्व में मृतका के पति की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. वहीं मृतक महिला तीन बच्चों की मां थी. मृतका के भाई ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना जीवन गुजार रही थी. एक लड़का उसे ब्लैकमेल कर रहा था.
पढ़ें. Rape Case in Jaipur: कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म तो कहीं जबरन घर में घुस दुष्कर्म
पूर्व में भी वह महिला को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ चुका है. शुक्रवार को भी उसने ब्लैकमेल किया. इससे परेशान होकर आज उसने जहर खा लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले में पुलिस ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.