ETV Bharat / state

कोरोना की दूसरी लहर में भिवाड़ी में पहली मौत, 32 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान जयपुर में तोड़ा दम - अलवर में कोरोना के मामले

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अब कोरोना की दूसरी लहर के बीच अलवर के भिवाड़ी में एक 32 साल की महिला की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद जिला प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है. चिकित्सा विभाग ने महिला के परिजनों को घर में ही क्वारेंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Woman dies of corona in Alwar, अलवर में कोरोना के मामले, Corona cases in Alwar
अलवर में कोरोना से महिला की हुई मौत
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 5:55 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एक 32 वर्षीय महिला की मौत होने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. चिकित्सा विभाग के अनुसार मृतक महिला भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र की निवासी थी जो कि दिल्ली में रहकर एक निजी संस्थान में कार्यरत थी. जिसकी गत दिनों तबीयत खराब होने के कारण उसे दिल्ली के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने के चलते और लगातार हालत बिगड़ते देख परिजनों ने जयपुर के लिए रेफर कराया.

जिसके बाद परिजन गंभीर अवस्था में जयपुर लेकर पहुंचे लेकिन निरंतर हालत में सुधार नहीं हुए और शुक्रवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कोरोना पॉजिटिव थी प्रशासन ने एहतियात के तौर पर देखभाल के लिए साथ रहे परिजनों को घर में ही क्वारेंटाइन किया है. वहीं चिकित्सा विभाग की टीम घर पर जांच और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

पढ़ें- अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप

घटना के बाद चिकित्सा की टीम ने परिजनों के सैंपल लिए और कंटेनमेंट जोन में 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए बताते परिवार को जानकारी में कहा कि अत्यधिक लोगों का आना जाना ना हो और कोरोना से सावधान रहते हुए 2 गज की दूरी, मास्क आदि का प्रयोग अवश्य करें. बता दें कोरोना की दूसरी लहर में भिवाड़ी क्षेत्र में यह पहली मौत है.

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एक 32 वर्षीय महिला की मौत होने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. चिकित्सा विभाग के अनुसार मृतक महिला भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र की निवासी थी जो कि दिल्ली में रहकर एक निजी संस्थान में कार्यरत थी. जिसकी गत दिनों तबीयत खराब होने के कारण उसे दिल्ली के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने के चलते और लगातार हालत बिगड़ते देख परिजनों ने जयपुर के लिए रेफर कराया.

जिसके बाद परिजन गंभीर अवस्था में जयपुर लेकर पहुंचे लेकिन निरंतर हालत में सुधार नहीं हुए और शुक्रवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कोरोना पॉजिटिव थी प्रशासन ने एहतियात के तौर पर देखभाल के लिए साथ रहे परिजनों को घर में ही क्वारेंटाइन किया है. वहीं चिकित्सा विभाग की टीम घर पर जांच और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

पढ़ें- अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप

घटना के बाद चिकित्सा की टीम ने परिजनों के सैंपल लिए और कंटेनमेंट जोन में 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए बताते परिवार को जानकारी में कहा कि अत्यधिक लोगों का आना जाना ना हो और कोरोना से सावधान रहते हुए 2 गज की दूरी, मास्क आदि का प्रयोग अवश्य करें. बता दें कोरोना की दूसरी लहर में भिवाड़ी क्षेत्र में यह पहली मौत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.