बहरोड़ (अलवर). महिला को प्रताड़ित कर उसे गलत काम करने के दबाव डालने के मामले में न्याय नहीं मिलने पर एक पीड़िता देर शाम को बहरोड़ आए आईजी एस सेंगाथिर से मिलने पहुंची. पीड़िता ने अपनी पीड़ा आईजी सेंगाथिर को बतायी. जिस पर आईजी एस सेंगाथिर ने पीड़ित महिला को 5 दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित महिला को दिया है.
बता दें कि पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी नीमराणा के कोलीला की ढाणी में 2018 नवंबर में हुई थी. लेकिन ससुराल जाने के 10 दिन बाद उसके पति ने गलत काम करने के लिए पर दबाव बनाने लगा. महिला ने मना किया लेकिन एक रात उसने पत्नी की फोटो खींच कर अपने व्हाट्सअप से किसी को भेज दी. जब इस बारे में महिला को पता लगा तो उसने अपने पति से पूछा तो उसने कहा यहां रहना है तो इस तरह का काम करना पड़ेगा. लेकिन पति की बात नहीं मानने पर महिला की पिटाई की गई. इसके बाद महिला ने ससुराल छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें. बहरोड़ में 1 साल बाद हुआ सुलभ शौचालय का उद्घाटन
जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने नीमराणा थाने में की है. उसके बाद मुंडावर थाने में पीड़िता द्वारा दहेज का मामला दर्ज कराया गया. लेकिन अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं पीड़िता आगे बताती हैं कि उल्टा पुलिस पीड़िता को ही भला बुरा कह रही है. साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि मुंडावर थाना प्रभारी उस पर राजिनामा करने पर दबाव बना रहे है. जिस पर पीड़िता ने गुरुवार को आईजी से मिल कर पूरे मामले को अवगत कराया है. जिस पर पीड़िता को 5 दिन में उचित कार्रवाई का समय दिया गया है.