ETV Bharat / state

बहरोड़: न्याय नहीं मिलने पर आईजी से मिली पीड़िता, पति ने ही बनाया गलत काम करने का दबाव - crime news

अलवर के बहरोड़ में एक महिला के पति द्वारा ही महिला पर गलत काम करने का दवाब बनाने का मामला सामने आया है. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई. वहीं ठोस कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने आईजी एस सेंगाथिर से मिल न्याय की गुहार लगाई है.

अलवर क्राइम न्यूज दहेज मामला dowry case in alwar crime news
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 4:56 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 8:25 AM IST

बहरोड़ (अलवर). महिला को प्रताड़ित कर उसे गलत काम करने के दबाव डालने के मामले में न्याय नहीं मिलने पर एक पीड़िता देर शाम को बहरोड़ आए आईजी एस सेंगाथिर से मिलने पहुंची. पीड़िता ने अपनी पीड़ा आईजी सेंगाथिर को बतायी. जिस पर आईजी एस सेंगाथिर ने पीड़ित महिला को 5 दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित महिला को दिया है.

बहरोड़ में पति ने महिला पर बनाया गलत काम करने का दवाब

बता दें कि पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी नीमराणा के कोलीला की ढाणी में 2018 नवंबर में हुई थी. लेकिन ससुराल जाने के 10 दिन बाद उसके पति ने गलत काम करने के लिए पर दबाव बनाने लगा. महिला ने मना किया लेकिन एक रात उसने पत्नी की फोटो खींच कर अपने व्हाट्सअप से किसी को भेज दी. जब इस बारे में महिला को पता लगा तो उसने अपने पति से पूछा तो उसने कहा यहां रहना है तो इस तरह का काम करना पड़ेगा. लेकिन पति की बात नहीं मानने पर महिला की पिटाई की गई. इसके बाद महिला ने ससुराल छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें. बहरोड़ में 1 साल बाद हुआ सुलभ शौचालय का उद्घाटन

जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने नीमराणा थाने में की है. उसके बाद मुंडावर थाने में पीड़िता द्वारा दहेज का मामला दर्ज कराया गया. लेकिन अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं पीड़िता आगे बताती हैं कि उल्टा पुलिस पीड़िता को ही भला बुरा कह रही है. साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि मुंडावर थाना प्रभारी उस पर राजिनामा करने पर दबाव बना रहे है. जिस पर पीड़िता ने गुरुवार को आईजी से मिल कर पूरे मामले को अवगत कराया है. जिस पर पीड़िता को 5 दिन में उचित कार्रवाई का समय दिया गया है.

बहरोड़ (अलवर). महिला को प्रताड़ित कर उसे गलत काम करने के दबाव डालने के मामले में न्याय नहीं मिलने पर एक पीड़िता देर शाम को बहरोड़ आए आईजी एस सेंगाथिर से मिलने पहुंची. पीड़िता ने अपनी पीड़ा आईजी सेंगाथिर को बतायी. जिस पर आईजी एस सेंगाथिर ने पीड़ित महिला को 5 दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित महिला को दिया है.

बहरोड़ में पति ने महिला पर बनाया गलत काम करने का दवाब

बता दें कि पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी नीमराणा के कोलीला की ढाणी में 2018 नवंबर में हुई थी. लेकिन ससुराल जाने के 10 दिन बाद उसके पति ने गलत काम करने के लिए पर दबाव बनाने लगा. महिला ने मना किया लेकिन एक रात उसने पत्नी की फोटो खींच कर अपने व्हाट्सअप से किसी को भेज दी. जब इस बारे में महिला को पता लगा तो उसने अपने पति से पूछा तो उसने कहा यहां रहना है तो इस तरह का काम करना पड़ेगा. लेकिन पति की बात नहीं मानने पर महिला की पिटाई की गई. इसके बाद महिला ने ससुराल छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें. बहरोड़ में 1 साल बाद हुआ सुलभ शौचालय का उद्घाटन

जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने नीमराणा थाने में की है. उसके बाद मुंडावर थाने में पीड़िता द्वारा दहेज का मामला दर्ज कराया गया. लेकिन अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं पीड़िता आगे बताती हैं कि उल्टा पुलिस पीड़िता को ही भला बुरा कह रही है. साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि मुंडावर थाना प्रभारी उस पर राजिनामा करने पर दबाव बना रहे है. जिस पर पीड़िता ने गुरुवार को आईजी से मिल कर पूरे मामले को अवगत कराया है. जिस पर पीड़िता को 5 दिन में उचित कार्रवाई का समय दिया गया है.

Intro:दहेज मामले में न्याय नही मिलने पर पीड़िता देर शाम को बहरोड आये आईजी एस सेंगाथिर से मिलने पहुंची और अपनी पीड़ा आईजी साहब को बताई । Body:बहरोड-एंकर-दहेज मामले में न्याय नही मिलने पर पीड़िता देर शाम को बहरोड आये आईजी एस सेंगाथिर से मिलने पहुंची और अपनी पीड़ा आईजी साहब को बताई । जिस पर आईजी एस सेंगाथिर ने पीड़ित महिला को 5 दिन में कार्यवाही करने का आस्वाशन पीड़ित महिला को दिया । पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी नीमराणा के कोलीला की ढाणी में 2018 नवंबर में हुई थी लेकिन ससुराल जाने के 10 दिन बाद मुझ से मेरा पति गलत काम करने के लिए मुझ पर दबाव बनाने लगा । मेने मना किया लेकिन एक रात उसने मेरी फ़ोटो खींच कर अपने व्हाट्स से किसी को भेज दी । जब मुझे इस बारे में पता लगा तो मैने अपने पति से पूछा तो उन्होंने मझसे कहा यहां रहना है तो इस तरह का काम करना पड़ेगा । लेकिन उन्होने मेरी बात नही मानी और मेरे साथ मारपीट कर दी । जिसकी शिकायत मेने नीमराणा थाने की लेकिन मुझे कोई न्याय नही मिला । उसके बाद मुंडावर थाने में मेने दहेज का मामला दर्ज कराया । लेकिन अभी तक पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है और उल्टा मुझे ही भला बुरा कह रही है । मुंडावर थाना प्रभारी मुझ पर राजिनामा करने पर दबाव बना रहे है । जिस पर आज आईजी साहब से मिल कर पूरे मामले को अवगत कराया है । जिस पर मुझे 5 दिन में उचित कार्यवाही का समय दिया गया है । बाइट-पीड़ित महिलाConclusion:आईजी एस सेंगाथिर ने पीड़ित महिला को 5 दिन में कार्यवाही करने का आस्वाशन पीड़ित महिला को दिया । पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी नीमराणा के कोलीला की ढाणी में 2018 नवंबर में हुई थी लेकिन ससुराल जाने के 10 दिन बाद मुझ से मेरा पति गलत काम करने के लिए मुझ पर दबाव बनाने लगा । मेने मना किया लेकिन एक रात उसने मेरी फ़ोटो खींच कर अपने व्हाट्स से किसी को भेज दी । जब मुझे इस बारे में पता लगा तो मैने अपने पति से पूछा तो उन्होंने मझसे कहा यहां रहना है तो इस तरह का काम करना पड़ेगा । लेकिन उन्होने मेरी बात नही मानी और मेरे साथ मारपीट कर दी ।
Last Updated : Oct 11, 2019, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.