ETV Bharat / state

अलवर: 40 साल पुरानी टंकी से रिश्ता है पानी, गिरते हैं पत्थर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - अलवर के पानी की टंकी जर्जर हालात में

अलवर शहर के एक पानी की टंकी इन दिनों जर्जर हालात में पड़ी हुई है. इस टंकी में जितना पानी भरता है, उतना ही मात्रा में पानी जमीन पर गिरता रहता है. जिससे आए दिन बड़े हादसे होने की आशंका बनी रहती है. बता दें कि, इस टंकी का निर्माण करीब 40 साल पहले पूर्व में हुआ था जो अब जिसकी हालत अब खराब हो गई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अलवर समाचार, alwar news
40 साल पुरानी टंकी से है रिश्ता है पानी
author img

By

Published : May 18, 2021, 11:09 PM IST

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क वार्ड नंबर 63 क्षेत्र के खाराबास के बीच एक पानी की टंकी इन दिनों जर्जर हालात में पड़ी हुई है. जिसके चलते इसमें से पानी लगातार बहता रहता है. जिससे आए दिन बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है. वहीं, इसे लेकर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि, इस टंकी का निर्माण करीब 40 साल पहले हुआ था. वहीं, उन्होंने कहा कि इस टंकी में जितना पानी भरता है उतना ही मात्रा में पानी जमीन पर गिरता रहता है.

40 साल पुरानी टंकी से है रिश्ता है पानी

वहीं उन्होंने बताया कि टंकी के आसपास गंदगी जैसा माहौल बना हुआ है, जिससे मच्छर पनप रहे हैं जिससे बिमारियों का अंदेशा बना हुआ है. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि कई बार जलदाय विभाग को इसकी शिकायत भी की गई लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार सोमवार को पानी की टंकी से गिरे पत्थरों से आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया है.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : मजदूर वर्ग का पलायन और निर्माण सामग्री के बढ़ते दाम कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए बनी चुनौती

वहीं, स्थानीय महिला सुनीता और नीमा ने बताया कि बीती रात वह खाना बना रही थी और उसका पति और बच्चे साथ बैठकर खाना खा रहे थे, तभी टंकी से पत्थर गिरने लगे, जिससे उसकी 11 वर्षीय बालिका घायल हो गई और बगल में बैठा उसका पति बाल-बाल बच गया. जिसके बाद घायल बच्ची को हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. वहीं, महिला ने बताया कि पत्थर गिरने का सिलसिला कई सालों से चल रहा है और अब तो थोड़े समय के अंतराल में ही टंकी से पत्थर झड़ कर नीचे गिरते रहते हैं और चूने की परत और पानी तो प्रतिदिन गिरता रहता है.

यह भी पढ़ें: कोविड में कालाबाजारी : बिना MRP के पल्स ऑक्सीमीटर बेचने पर कार्रवाई...575 ऑक्सीमीटर जब्त

वहीं, यहां मौजूद महिलाओं ने बताया कि इस समस्या से पार्षद और जलदाय विभाग को अवगत भी कराया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसा लगता है कि प्रशासन और राजनेता बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं, जिस कारण हमें डर के साए में जीना पड़ रहा है. वहीं, टंकी की मरम्मत न होने के चलते आसपास के क्षेत्र में लोगों के भीतर भय व्याप्त है.

अलवर. शहर के शिवाजी पार्क वार्ड नंबर 63 क्षेत्र के खाराबास के बीच एक पानी की टंकी इन दिनों जर्जर हालात में पड़ी हुई है. जिसके चलते इसमें से पानी लगातार बहता रहता है. जिससे आए दिन बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है. वहीं, इसे लेकर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि, इस टंकी का निर्माण करीब 40 साल पहले हुआ था. वहीं, उन्होंने कहा कि इस टंकी में जितना पानी भरता है उतना ही मात्रा में पानी जमीन पर गिरता रहता है.

40 साल पुरानी टंकी से है रिश्ता है पानी

वहीं उन्होंने बताया कि टंकी के आसपास गंदगी जैसा माहौल बना हुआ है, जिससे मच्छर पनप रहे हैं जिससे बिमारियों का अंदेशा बना हुआ है. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि कई बार जलदाय विभाग को इसकी शिकायत भी की गई लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार सोमवार को पानी की टंकी से गिरे पत्थरों से आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया है.

यह भी पढ़ें: SPECIAL : मजदूर वर्ग का पलायन और निर्माण सामग्री के बढ़ते दाम कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए बनी चुनौती

वहीं, स्थानीय महिला सुनीता और नीमा ने बताया कि बीती रात वह खाना बना रही थी और उसका पति और बच्चे साथ बैठकर खाना खा रहे थे, तभी टंकी से पत्थर गिरने लगे, जिससे उसकी 11 वर्षीय बालिका घायल हो गई और बगल में बैठा उसका पति बाल-बाल बच गया. जिसके बाद घायल बच्ची को हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. वहीं, महिला ने बताया कि पत्थर गिरने का सिलसिला कई सालों से चल रहा है और अब तो थोड़े समय के अंतराल में ही टंकी से पत्थर झड़ कर नीचे गिरते रहते हैं और चूने की परत और पानी तो प्रतिदिन गिरता रहता है.

यह भी पढ़ें: कोविड में कालाबाजारी : बिना MRP के पल्स ऑक्सीमीटर बेचने पर कार्रवाई...575 ऑक्सीमीटर जब्त

वहीं, यहां मौजूद महिलाओं ने बताया कि इस समस्या से पार्षद और जलदाय विभाग को अवगत भी कराया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसा लगता है कि प्रशासन और राजनेता बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं, जिस कारण हमें डर के साए में जीना पड़ रहा है. वहीं, टंकी की मरम्मत न होने के चलते आसपास के क्षेत्र में लोगों के भीतर भय व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.