ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: अलवर में दूसरे चरण के लिए वोटिंग समाप्त, मतदाताओं में दिखा उत्साह - अलवर समाचार

राजस्थान में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. जहां प्रदेश की 2312 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जा रहे है. वहीं अलवर जिले में दूसरे चरण के लिए रामगढ़ की 43 और मालाखेड़ा की 33 पंचायत समितियों के लिए मतदान किया गया. जिसके तहत लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. दोपहर 3 बजे तक 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

Alwar news, panchayat election 2020
अलवर में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:16 PM IST

अलवर. राजस्थान में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग की गई. इस दौरान अलवर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए पहुंचे, हालांकि सर्दी और कोहरे के चलते सुबह के समय मतदाताओं की संख्या कुछ कम नजर आई, लेकिन दोपहर 3 बजे तक 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

अलवर में 3 बजे तक 62.91 फीसदी मतदान

रामगढ़ में 70 और मालाखेड़ा में 57.95 फीसदी मतदान
दूसरे चरण में रामगढ़ और मालाखेड़ा की 76 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. चुनाव के दौरान अलवर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मतदान बूथों पर पहुंचे और अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. दूसरे चरण में रामगढ़ की 43 और मालाखेड़ा की 33 पंचायत समिति में दोपहर 3 बजे तक 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ. रामगढ़ में 70 प्रतिशत व मालाखेड़ा में 57.95 प्रतिशत मतदान हुआ.

पढ़ें- गांवां री सरकार: दूसरे चरण का मतदान जारी, पहले होगी सरपंच के मतों की गणना

बूथ नंबर 132 पर फर्जी वोटर पकड़ा
अलवर के रामगढ़ पंचायत क्षेत्र के बूथ नंबर 132 पर एक फर्जी वोटर पकड़ा गया. बेरेबास गांव के इस बूथ पर फर्जी वोटर के मिलते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत वोटर को अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ शुरू की, तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

कारीरिया गांव में चुनाव बहिष्कार
इसी दौरान अलवर के दूसरे चरण में कारीरिया गांव के करीब 700 लोगों ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में पंचायत मुख्यालय नहीं बनाया गया, जबकि बेरी का बास में पंचायत मुख्यालय बनाया गया. लोगों का आरोप है कि वहां पर समुदाय विशेष का कब्जा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया.

पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020 का 'रण', पल-पल की अपडेट Live...

कठूमर में कचरे के ढेर में मिले बैलट पेपर
अलवर कठूमर एरिया में कचरे के ढेर में बैलट पेपर मिले हैं. स्कूल परिसर के कचरे में करीब 30 बैलेट मिले. ग्राम पंचायत खेड़ा मैदा पंचों के यह पेपर बताए जा रहे हैं. सभी बैलेट पेपर पर आरओ की मोहर लगी हुई है. प्रशासन की तरफ से इनकी जांच पड़ताल शुरू कर दी.

रामगढ़: 285 सरपंच और 205 वार्ड पंचों की किस्मत का फैसला
अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव में सुबह से कोहरे के कारण मतदान स्थल पर मतदाताओं की रौनक फीकी दिखाई दे रही थी. इसके चलते सुबह 10 बजे तक मतदान भी चार फीसदी ही हो पाया था, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी और 3 बजे तक 70 फीसदी मतदान हुआ. सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक कराए गए. बता दें कि 285 सरपंच और 205 वार्ड पंचों के भाग्य का फैसला होगा.

अलवर. राजस्थान में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग की गई. इस दौरान अलवर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए पहुंचे, हालांकि सर्दी और कोहरे के चलते सुबह के समय मतदाताओं की संख्या कुछ कम नजर आई, लेकिन दोपहर 3 बजे तक 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

अलवर में 3 बजे तक 62.91 फीसदी मतदान

रामगढ़ में 70 और मालाखेड़ा में 57.95 फीसदी मतदान
दूसरे चरण में रामगढ़ और मालाखेड़ा की 76 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. चुनाव के दौरान अलवर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मतदान बूथों पर पहुंचे और अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. दूसरे चरण में रामगढ़ की 43 और मालाखेड़ा की 33 पंचायत समिति में दोपहर 3 बजे तक 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ. रामगढ़ में 70 प्रतिशत व मालाखेड़ा में 57.95 प्रतिशत मतदान हुआ.

पढ़ें- गांवां री सरकार: दूसरे चरण का मतदान जारी, पहले होगी सरपंच के मतों की गणना

बूथ नंबर 132 पर फर्जी वोटर पकड़ा
अलवर के रामगढ़ पंचायत क्षेत्र के बूथ नंबर 132 पर एक फर्जी वोटर पकड़ा गया. बेरेबास गांव के इस बूथ पर फर्जी वोटर के मिलते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत वोटर को अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ शुरू की, तो वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

कारीरिया गांव में चुनाव बहिष्कार
इसी दौरान अलवर के दूसरे चरण में कारीरिया गांव के करीब 700 लोगों ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में पंचायत मुख्यालय नहीं बनाया गया, जबकि बेरी का बास में पंचायत मुख्यालय बनाया गया. लोगों का आरोप है कि वहां पर समुदाय विशेष का कब्जा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया.

पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020 का 'रण', पल-पल की अपडेट Live...

कठूमर में कचरे के ढेर में मिले बैलट पेपर
अलवर कठूमर एरिया में कचरे के ढेर में बैलट पेपर मिले हैं. स्कूल परिसर के कचरे में करीब 30 बैलेट मिले. ग्राम पंचायत खेड़ा मैदा पंचों के यह पेपर बताए जा रहे हैं. सभी बैलेट पेपर पर आरओ की मोहर लगी हुई है. प्रशासन की तरफ से इनकी जांच पड़ताल शुरू कर दी.

रामगढ़: 285 सरपंच और 205 वार्ड पंचों की किस्मत का फैसला
अलवर जिले के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव में सुबह से कोहरे के कारण मतदान स्थल पर मतदाताओं की रौनक फीकी दिखाई दे रही थी. इसके चलते सुबह 10 बजे तक मतदान भी चार फीसदी ही हो पाया था, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी और 3 बजे तक 70 फीसदी मतदान हुआ. सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक कराए गए. बता दें कि 285 सरपंच और 205 वार्ड पंचों के भाग्य का फैसला होगा.

Intro:नोट- वीडियो पैकेज अलवर के लाइव से लगाए।
अलवर
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में अलवर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए पहुंचे हालांकि सर्दी व कोहरे के चलते सुबह के समय मतदाताओं की संख्या कुछ कम नजर आई।


Body:अलवर में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान लोगों का खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई। तो वही दोपहर 3 बजे तक 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में रामगढ़ व मालाखेड़ा की 76 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। चुनाव के दौरान अलवर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मतदान बूथों पर पहुंचे व अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। अलवर के रामगढ़ पंचायत क्षेत्र के बूथ नंबर 132 पर एक फर्जी वोटर पकड़ा गया। बेरेबास गांव के इस बूथ पर फर्जी वोटर के मिलते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत वोटर को अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। तो वहीं प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Conclusion:इसी दौरान अलवर के दूसरे चरण में कारीरिया गांव के करीब 700 लोगों ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में पंचायत मुख्यालय नहीं बनाया गया। जबकि बेरी का बास में पंचायत मुख्यालय बनाया गया। लोगों का आरोप है कि वहां पर समुदाय विशेष का कब्जा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया। दूसरे चरण में रामगढ़ की 43 वह मालाखेड़ा की 33 पंचायत समिति में दोपहर 3 बजे तक 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ। रामगढ़ में 66.61 प्रतिशत व मालाखेड़ा में 57.95 प्रतिशत मतदान हुआ।

कठूमर में मिले बैलट पेपर
अलवर कठूमर एरिया में कचरे के ढेर में बैलट पेपर मिले हैं। स्कूल परिसर के कचरे में करीब 30 बैलेट मिले। ग्राम पंचायत खेड़ा मैदा पंचों के यह पेपर बताए जा रहे हैं। सभी बैलेट पेपर पर आरो की मोहर लगी हुई है। प्रशासन की तरफ से इनकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.