अलवर. नवीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के व्याख्याता और खेल अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पांचवे दिन रैली के द्वारा जागरूकता का संदेश और श्रमदान का आयोजन किया गया. यह शिविर 26 दिसंबर से शुरू हुआ है और इसका समापन 1 जनवरी को होगा.
रैली के माध्यम से स्वयं सेवकों ने आमजन को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और 'एक कदम स्वच्छता की ओर' और 'जल है तो कल है' कन्या भ्रूण हत्या रोकने जैसे सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का संदेश दिया. लेकिन इस बार सबसे ज्यादा जो फोकस दिया गया है. वह पर्यावरण संरक्षण को दिया गया है.
पढ़ें:कलेक्टर ने ली राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में एमआरएस की बैठक, हॉस्पिटल को लेकर कई बड़े फैसले लिए
क्योंकि आज के युग में पर्यावरण को बचाना सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयं सेवक मौजूद रहे.