अलवर. जिले के बड़ौदामेव के घाट का बास और खुटेट एमआईए के आस-पास के गांवों में लगातार हो रहे अवैध खनन को रोकने को लेकर ग्रामवासी शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामवासियों का कहना है कि अवैध खनन बहुत दिनों से चल रहा है. लेकिन, इसके अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पढ़ें: उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर गिरफ्तार
ग्रामवासियों ने ज्ञापन में कहा कि बड़ौदामेव के खुटेटा गांव में खनन माफिया लगातार अवैध खनन कर रहा है. इसके चलते अवैध खनन माफिया रोजाना बारूद का उपयोग कर रहे हैं. इससे खेतों में काम करने वाले किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारूद के विस्फोट की धमक से लोगों के घरों में भी दरार आ गई है.
लोगों का कहना है कि अगर खनन माफिया द्वारा लगातार खनन कार्य चलता रहा तो स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पहाड़ों में भी काफी दरार आ रही है. अभी कुछ दिन पहले वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी आए और उस क्षेत्र में नपाई की गई, जिसमें अवैध खनन किया जा रहा है.
हालांकि, इस मामले को लेकर खनिज विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसलिए ग्रामवासी कई बार खनिज विभाग कार्यालय में चक्कर लगाकर आए हैं, लेकिन उनको वहां कोई नहीं मिला. उसके बाद गांव वालों ने जिला कलेक्टर से मिलकर अवैध खनन पर लगाम लगाने की मांग की है.