बानसूर(अलवर). कोटपूतली मार्ग बुटेरी टोल नाके पर स्थानीय ग्रामीणों ने एक बार फिर से हंगामा किया. पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि, टोल कर्मचारी लोकल गाड़ियों से टोल वसूलते हैंं. इसको लेकर पहले भी उपखंड अधिकारी बानसूर राकेश मीना को अवगत कराया गया था, लेकिन उसके बाद भी टोल कर्मचारी गाड़ियों से टोल वसूल रहे हैं.
वहीं टोलकर्मियों का कहना है, कि गाड़ियों की RC दिखाने के बाद उनसे कोई टोल नहीं लिया जा रहा. ग्रामीण हरियाणा की तरफ से आने वाली गाड़ियों को भी फ्री करवाना चाहते हैं, जो नियम के मुताबिक गलत है.
इसको लेकर ग्रामीणों ने बुटेरी टोल नाके पर धरना प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया. जिससे राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर बानसूर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया. पुलिस का कहना है, कि टोलकर्मियों और ग्रामीणों के बीच आए दिन टोल को लेकर विवाद होता है.
अधिकारियों का कहना है, कि इसको लेकर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने कहा था, कि ग्रामीण अपने सरपंच से लिखा कर टोल अधिकारियों को दे दें. जिससे आसपास के गांव की गाड़ियों को छूट दी जा सके लेकिन ग्रामीण खुद की गाड़ी के साथ-साथ बाहर से आने वाली गाड़ियों को भी फ्री करवाना चाहते हैं, जिससे आए दिन यह विवाद होता रहता है.