अलवर. जिले की रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान रविवार को गंडूरा में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचीं थीं. इसी दौरान ग्रामीणों ने विधायक के गांव में आने का विरोध किया और उन्हें काले झंडे दिखाए.
1 रुपए का काम भी नहीं किया : पूर्व सरपंच अजीत चौधरी ऊर्फ शीलू ने आरोप लगाया कि विधायक सफिया खान ने अपने शासनकाल में आज तक गांव में काम नहीं किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बने हुए साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन चुनाव के अंतिम समय में इसका उद्घाटन करने के लिए विधायक पहुंचीं थीं. ग्रामीणों में बस इसी बात का गुस्सा था. आरोप है कि गांव के विकास के लिए आज तक विधायक सफिया खान ने 1 रुपए का काम नहीं किया.
कोई भी अपना विरोध जाता सकता है : ग्रामीण जीतू चौधरी ने आरोप लगाया कि जब चुनाव सर पर आ गए हैं तब विधायक गांव में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंच गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि गोविंदगढ़ प्रधान रसनम गोपाल चौधरी को गलत तरीके से हटाया गया. इसके चलते ग्रामीणों ने विधायक के गांव में आने का जमकर विरोध किया. साथ ही उन्हें काले झंडे भी दिखाए. वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में विधायक सफिया खान ने कहा कि कांग्रेस ने सभी को अपनी बात रखने का अधिकार दिया है. कोई भी अपना विरोध जाता सकता है.
अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण : भाजपा नेता पूर्व मेजर धीर नत्थी सिंह ने बताया कि आज गांडूड़ा गांव में विधायक सफिया खान को ग्रामीणों ने काले झंडे नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार के काले कारनामों को आइना दिखाया है. ग्रामीणों ने उन्हें अपनी मन की बात बताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि रामगढ़ को अपराधियों का अड्डा बना दिया गया है. आए दिन लूट, ठगी, रेप जैसे अपराध होते रहते हैं और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण भी मिल रहा है.