मुंडावर (अलवर). पलावा ग्राम पंचायत के हरिपुर और मिर्जापुर गांव के लोगों ने पंचायत परिसीमन का विरोध किया और स्कूल पर तालाबंदी भी की. हरिपुर और मिर्जापुर के ग्रामीणों ने बताया, कि पंचायत परिसीमन के तहत नवसृजित ग्राम पंचायत में पलावा ग्राम पंचायत के गांव हरिपुर और मिर्जापुर को नई ग्राम पंचायत हुलमानाकलां में शामिल किया गया है, जिसे निरस्त कर नई ग्राम पंचायत मिर्जापुर किया जाए. ग्रामीणों के मुताबिक हुलमानाकलां, दोनों गांवों से करीब 7 किलोमीटर दूर है, साथ ही नवसृजित ग्राम पंचायत से सीधा सड़क मार्ग भी नहीं है और ना ही कोई सामाजिक जुड़ाव है. यही नहीं दोनों गांवों से जनसंख्या की दृष्टि से भी छोटा है.
पढ़ें- भीलवाड़ा में एक्सप्लोजिव्स व्यवसायी के आवास और व्यवसाय पर वाणिज्य विभाग की रेड
हरिपुर और मिर्जापुर के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया. दोनों गांवों के ग्रामीणों ने पहले भी उपखंड अधिकारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और मंत्री टीकाराम जूली को ज्ञापन दिया था.उन्होने नई ग्राम पंचायत हुलमानाकलां को हटाकर मिर्जापुर करने की मांग की थी और मांग नहीं माने जाने पर स्कूल पर तालाबंदी की चेतावनी दी थी. ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत, विधानसभा, लोकसभा, सहकारी समितियों और दूसरे सभी चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी भी दी है.