रामगढ़ (अलवर). कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के छठे दिन सोमवार को रामगढ़ उपखंड के बांबोली गांव में पुलिस के साथ मिलकर 20- 25 व्यक्तियों की कमेटी गठित की गई हैं. कोरोना को हराने के लिए एमआईए थानाधिकारी शिवराम गुर्जर की पहल पर ये कमेटी बनी है. ये बाहर से आने वाले लोगों पर खास तौर से नजर रखेगी.
दरअसल, बांबोली गांव में अभी तक अन्य जिलों और राज्यों से करीब 20 व्यक्ति आए हैं. इनमें महेंद्रगढ़ से दो, नारनौल से दो, गंगापुर से एक, दिल्ली से चार, फरीदाबाद से सात और गुड़गांव से तीन व्यक्ति आए हैं. इन 20 लोगों की जांच सामान्य पाई गई है. इन सभी को 28 दिन के होम आइसोलेशन में रखा गया है.
बांबोली में बाहर से आने वाले नागरिकों पर नजर रखने के लिए नियम व कानून के तहत कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी गांव में प्रवेश द्वारों पर नाका बनाकर बाहर से आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. उनका पता और मोबाइल नंबर नोट कर रहे हैं. चिकित्सा विभाग की टीम पहुंचने पर उन्हें, जांच के लिए हाजिर होना पड़ता है.
पढ़ें: प्रतापगढ़ः कर्नाटक से 1000 मजदूरों को लेकर राजपुरिया बॉर्डर पहुंची बसें
थानाधिकारी शिवराम गुर्जर ने बताया कि बांबोली गांव में ग्रामीणों की कमेटी बनाकर अलग-अलग रास्तों पर नाके बनाए गए हैं. बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. उन्हें घरों में आइसोलेट रहने की हिदयत दी गई है. समय-समय पर उनकी जांच होगी. होम आइसोलेशन को तोड़ने पर ग्रामीण पुलिस को सूचना देंगे. साथ ही ग्रामीण बाहर से आने वाले अन्य लोगों की पुलिस-प्रशासन और चिकित्सा विभाग को सूचना देंगे.
ऐसे लोग घरों में आइसोलेशन मे रहेंगे. खेतों में फसल काटने के लिए जाने वाले मजदूर पैदल ही खेतों में जाएंगे. किसी ट्रैक्टर या अन्य वाहन में एक साथ भरकर नहीं जाएंगे. पैदल चलने वाले मजदूर भी दूरी बनाकर चलेंगे. दुकानदार तय मूल्य पर सामान बेचेंगे. अधिक मूल्य पर सामान बेचने पर पुलिस को सूचना दी जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.