ETV Bharat / state

अलवर: साधु के भेष में ठगी करने वाले गिरोह को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ

अलवर जिले के शाहजहांपुर में राह चलते लोगों को धनवृद्धि का झांसा देकर ठगी करने के मामले में बोलेरो सवार साधू के वेष में दो लोगों के साथ एक नाबालिग को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

villagers arrested a minor, Alwar news, ठगी का मामला
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 4:01 AM IST

शाहजहांपुर (अलवर). जिले के शाहजहांपुर में राह चलते लोगों को धनवृद्धि के झांसा देकर ठगी करने वाले कुछ लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिनमें बोलेरो सवार दो लोगों के साथ एक नाबालिग शामिल है.

थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि फौलादपुर बस स्टैंड के समीप राह चलते फौलादपुर निवासी ओमी लोहार पुत्र पालू लोहार को बोलेरों सवार साधू के वेष में आए दो लोगों के साथ एक नाबालिग ने शामदा जाने का रास्ता पूछा और इसी दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए ओमी लोहार को अपने झांसे में लेना शुरू किया.

साधु बनकर ठगी करने वाले गिरोह को ग्रामीणों ने पकड़ा

साधू ने लोहार से दान करनें की बात कहते हुए रूपए मांगे. जिस पर ओमी लोहार ने दस रूपए दे दिए. इसी बीच कारोबार सफलता मिलनें, परिवार में खुशहाली आनें और धनवृद्धि का झांसा देकर बोलेरो सवार ठगों ने ओमी लोहार से छह सौ रूपए ठग लिए. वहीं, इसी बीच फौलादपुर निवासी राजू चौधरी कार से बहरोड़ की ओर जा रहे थे.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जोधपुर में डेंगू रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 400 पार...घर-घर सर्वे का काम शुरू

थानाधिकारी ने बताया कि साधू के वेष में बोलेरो सवारों ने जुलाई माह में जाट बहरोड स्थित शौभाग ब्रिक्स के ट्रैक्टर चालक मोलावास निवासी ओमप्रकाश मेघवाल को झांसे में लेकर 82 सौ रूपए की ठगी कर फरार होने की घटना से राजू वाकिफ था. संदेह होने पर शौभाग भट्टे के समीप से गुजरती साधुओं की बोलेरो को रूकवाना चाहा. जिस पर साधुओं ने तेज गति से वाहन को निकाला. जिसके बाद साधुओं की कार का पीछा कर सानोली बस स्टैंड पर लोगों ने पकड़ लिया और सबकों वापस भट्टे पर लाया गया.

पढ़ें- बीजेपी लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा, ED और CBI का हो रहा गलत इस्तेमालः गहलोत

साथ ही बताया कि ठगी करनें के संबंझ में पूछताछ करने पर उन सबने लोहार को झांसे में लेकर ठगी करना स्वीकार कर लिया. जिसकी सूचना शाहजहांपुर थाने में देने पर हेडकांस्टेबल नरेश कुमार, चालक विजयसिंह सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा. ठगों से बोलेरा जब्त कर साधु के भेस में हरियाणा के भिवानी जिले के जनौद निवासी सुरेन्द्र नाथ पुत्र होशियारनाथ और मोनू नाथ पुत्र महेन्द्रनाथ के साथ नाबालिग को हिरासत में लेकर थाने ले गए. फिलहाल, पुलिस पकडे़ गए दोनों साधुओं सहित नाबालिग से पूछताछ कर रही है. वहीं, गिरोह से जुडे़ अन्य लोगों के बारे में भी जानने की कोशिश कर रही है.

शाहजहांपुर (अलवर). जिले के शाहजहांपुर में राह चलते लोगों को धनवृद्धि के झांसा देकर ठगी करने वाले कुछ लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिनमें बोलेरो सवार दो लोगों के साथ एक नाबालिग शामिल है.

थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि फौलादपुर बस स्टैंड के समीप राह चलते फौलादपुर निवासी ओमी लोहार पुत्र पालू लोहार को बोलेरों सवार साधू के वेष में आए दो लोगों के साथ एक नाबालिग ने शामदा जाने का रास्ता पूछा और इसी दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए ओमी लोहार को अपने झांसे में लेना शुरू किया.

साधु बनकर ठगी करने वाले गिरोह को ग्रामीणों ने पकड़ा

साधू ने लोहार से दान करनें की बात कहते हुए रूपए मांगे. जिस पर ओमी लोहार ने दस रूपए दे दिए. इसी बीच कारोबार सफलता मिलनें, परिवार में खुशहाली आनें और धनवृद्धि का झांसा देकर बोलेरो सवार ठगों ने ओमी लोहार से छह सौ रूपए ठग लिए. वहीं, इसी बीच फौलादपुर निवासी राजू चौधरी कार से बहरोड़ की ओर जा रहे थे.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जोधपुर में डेंगू रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 400 पार...घर-घर सर्वे का काम शुरू

थानाधिकारी ने बताया कि साधू के वेष में बोलेरो सवारों ने जुलाई माह में जाट बहरोड स्थित शौभाग ब्रिक्स के ट्रैक्टर चालक मोलावास निवासी ओमप्रकाश मेघवाल को झांसे में लेकर 82 सौ रूपए की ठगी कर फरार होने की घटना से राजू वाकिफ था. संदेह होने पर शौभाग भट्टे के समीप से गुजरती साधुओं की बोलेरो को रूकवाना चाहा. जिस पर साधुओं ने तेज गति से वाहन को निकाला. जिसके बाद साधुओं की कार का पीछा कर सानोली बस स्टैंड पर लोगों ने पकड़ लिया और सबकों वापस भट्टे पर लाया गया.

पढ़ें- बीजेपी लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा, ED और CBI का हो रहा गलत इस्तेमालः गहलोत

साथ ही बताया कि ठगी करनें के संबंझ में पूछताछ करने पर उन सबने लोहार को झांसे में लेकर ठगी करना स्वीकार कर लिया. जिसकी सूचना शाहजहांपुर थाने में देने पर हेडकांस्टेबल नरेश कुमार, चालक विजयसिंह सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा. ठगों से बोलेरा जब्त कर साधु के भेस में हरियाणा के भिवानी जिले के जनौद निवासी सुरेन्द्र नाथ पुत्र होशियारनाथ और मोनू नाथ पुत्र महेन्द्रनाथ के साथ नाबालिग को हिरासत में लेकर थाने ले गए. फिलहाल, पुलिस पकडे़ गए दोनों साधुओं सहित नाबालिग से पूछताछ कर रही है. वहीं, गिरोह से जुडे़ अन्य लोगों के बारे में भी जानने की कोशिश कर रही है.

Intro:शाहजहांपुर - राह चलते लोगों को धनवृद्धि के झांसे में लेकर ठगी करते बोलेरो सवार साधू के बेस में दो जनों के साथ एक नाबालिग को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। Body:बहरोड़-एंकर- शाहजहांपुर - राह चलते लोगों को धनवृद्धि के झांसे में लेकर ठगी करते बोलेरो सवार साधू के बेस में दो जनों के साथ एक नाबालिग को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह रावत के अनुसार फौलादपुर बस स्टैण्ड़ के समीप राह चलते फौलादपुर निवासी ओमी लुहार पुत्र पालू लुहार को बोलेरों में सवार होकर साधू के भेस में आये दो जनों के साथ एक नाबालिग ने शामदा जाने का रास्ता पूछने के बहानें बातचीत करते हुए झांसे में लेना शुरू किया। लुहार से साधू को दान करनें की बात कहते हुए रूपये मांगे। ओमी लुहार ने दस रूपये दे दिये। इसी बीच कारोबार सफलता मिलनें,परिवार में खुशहाली आनें व धनवृद्धि का झांसा देकर उसके पास मौजूद छह सो रूपये ठग लिए। इसी बीच फौलादपुर निवासी राजू चौधरी कार से जाट बहरोड़ की और जा रहे थे।
साधू के भेस में बोलेरो सवारों द्वारा जुलाई माह में जाट बहरोड स्थित शौभाग ब्रिक्स के ट्रेक्टर चालक मोलावास निवासी ओमप्रकाश मेघवाल को झांसे में लेकर 82 सो रूपये की ठगी कर फरार होने की घटना से राजू वाकिब था। संदेह होने पर शौभाग भट्टे के समीप से गुजरती साधूओं की बोलेरो को रूकवाना चाहा। जिस पर साधूओं ने तेज गति से बोलेरो को भगा भागना चाहा। संदेह यकीन में बदलने की सोच के साथ साधूओं की कार का पीछा कर सानोली बस स्टैण्ड पर पकड़ वापस भट्टे पर लाया गया। वहीं ओमी लुहार को भी बुलाकर राह चलते लोगों से ठगी करनें के संबन्ध में पूछताछ करनें पर लुहार को झांसे में लेकर ठगी करना स्वीकार कर लिया। जिसकी सूचना शाहजहांपुर थाने में देने पर हैडकांस्टेबल नरेश कुमार,चालक विजयसिंह सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। ठगों से बोलेरा जब्त कर साधू के भेस में हरियाणा के भिवानी जिले के जनौद निवासी सुरेन्द्र नाथ पुत्र होंशियारनाथ व मोनू नाथ पुत्र महेन्द्रनाथ के साथ नाबालिग को हिरासत में लेकर थाने ले गये। पुलिस पकडे गये दोनो साधूओं सहित नाबालिग से ठगी की घटना के संबन्ध में गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं गिरोह से जुडे अन्य लोगों के बारे में जानने का प्रयास कर रही है। बाइट-राजू -प्रत्यक्षदर्शी बाइट-Conclusion:थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह रावत के अनुसार फौलादपुर बस स्टैण्ड़ के समीप राह चलते फौलादपुर निवासी ओमी लुहार पुत्र पालू लुहार को बोलेरों में सवार होकर साधू के भेस में आये दो जनों के साथ एक नाबालिग ने शामदा जाने का रास्ता पूछने के बहानें बातचीत करते हुए झांसे में लेना शुरू किया। लुहार से साधू को दान करनें की बात कहते हुए रूपये मांगे। ओमी लुहार ने दस रूपये दे दिये। इसी बीच कारोबार सफलता मिलनें,परिवार में खुशहाली आनें व धनवृद्धि का झांसा देकर उसके पास मौजूद छह सो रूपये ठग लिए। इसी बीच फौलादपुर निवासी राजू चौधरी कार से जाट बहरोड़ की और जा रहे थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.