अलवर. बिजली कटौती व बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान होकर ग्रामीणों ने बुधवार को अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर अकबरपुर में जाम लगा (villagers jam road protesting power supply) दिया. इससे दोनों ओर से आने वाले वाहन रास्ते में रुक गए. जाम के चलते हजारों लोग परेशान हुए. ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए कई घंटे बाद विद्युत निगम के अधिकारी पहुंचे. ऐसे में ग्रामीणों खासे गुस्से में नजर आए.
बिजली समस्या से परेशान होकर बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. बिजली के खंभे सड़क पर रखकर रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया. ऐसे में अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गईं.कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. मामले की जानकारी विद्युत निगम के अधिकारियों को दी गई. लेकिन कई घंटे तक मौके पर अधिकारी नहीं पहुंचे. कुछ देर बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को समझा कर हाइवे पर लगा जाम खुलवाया. ऐसे में कई घंटों तक जाम के हालात बने रहे.
पढ़ें: जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन, फंस गए मंत्री
ग्रामीणों ने कहा कि बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण उनकी खेती व कामकाज प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में जब अधिकारियों को अवगत कराया, तो उन्होंने भी ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में मजबूर होकर किसानों ने जाम लगाया है. अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले समय में भी उनका विरोध जारी रहेगा.