बहरोड़ (अलवर). कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद से आमजन अपने घरों में बंद है. वहीं बहरोड़ के मिलकपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति ना तो गांव के बाहर जा सकता है और ना ही गांव के अंदर आ सकता है. इस मामले को लेकर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर मिलकपुर गांव पहुंचे और अधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी ली.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों से उनका हाल चाल पूछा और सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर दिए. मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना के चलते बहरोड़, नीमराना क्षेत्र का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हालात के बारे में जानकारी ली गई है. साथ ही पुलिसकर्मियों को अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें- स्कूल संचालक नहीं ले सकेंगे 3 महीने की एडवांस फीस, समीक्षा बैठक में सीएम का फैसला
इसके बाद पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर मिलकपुर से रवाना होकर बहरोड़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उपखण्ड अधिकारी से जानकारी साझा की.