ETV Bharat / state

एसकेएन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जीत सिंह ने कॉलेज का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश - नौगांवा कृषि विज्ञान केंद्र

श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रोफेसर जीत सिंह संधू ने अलवर के नौगांवा कृषि अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अनुसंधान केंद्र और कॉलेज में भौतिक संसाधन की कमी को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

alwar news, agricultural university, अलवर समाचार, दिशा निर्देश
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 8:03 AM IST

रामगढ़ (अलवर). श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रोफेसर जीत सिंह संधू ने रविवार को जिले के नौगांवा कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि अनुसंधान केंद्र और कृषि कॉलेज नौगांवा का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि नौगांवा कृषि अनुसंधान केंद्र और कॉलेज में भौतिक संसाधनों की कमी है. जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने कॉलेज का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि कॉलेज में भी संसाधनों की भारी कमी है. भवन नहीं है. ऐसे में कॉलेज के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में काफी परेशानी हो रही है. इसके लिए राज्य सरकार से मिलकर बजट आवंटित कराने का प्रयास किया जाएगा. कृषि अनुसंधान केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों की सहभागिता के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों की सहभागिता जरूरी है. बिना किसानों की सहभागिता से अनुसंधान का कार्य प्रभावित भी होता है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर, हादसे में दो की मौत; एक घायल

उन्होंने कहा कि सीड प्रोडक्शन का काम शीघ्र पुनः तेज गति से शुरू किया जाएगा. यहां उन्होंने सभी वैज्ञानिकों की मीटिंग ली और सभी तीनों विंग से अलग-अलग समस्याओं के बारे में जानकारी ली. ताकि उनका समाधान कराया जा सके. कृषि अनुसंधान केंद्र में पानी की कमी के कारण अनुसंधान कार्य प्रभावित हो रहा है और यहां पर वैज्ञानिकों की कमी है. 20 पदों के मुकाबले मात्र 10 पद भरे हुए हैं. इसी तरह कृषि कॉलेज नौगांवा में 28 पद सृजित किए हुए हैं, लेकिन 4 पद ही भरे हुए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को शिक्षा देने में काफी परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें- निकाय प्रत्याशियों को लेकर इस बार ज्यादातर युवा और उच्च शिक्षित कार्यकर्ताओं ने किया आवेदन, सोमवार और मंगलवार को भी BJP प्रत्याशी करेंगे नामांकन

इस मौके पर कृषि अनुसंधान केंद्र के क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक प्रोफेसर सुनीता जैन, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर नरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रो. सुरेश मुरलिया, डॉ. हेमराज गुर्जर, सुनील गुर्जर, डॉ. विष्णु शंकर मीणा तथा अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहे. अवलोकन के दौरान अनुसंधान केंद्र पर लगाए गए प्रशिक्षणों का बारीकी से कुलपति ने अध्ययन किया. जिनमें प्रबंधन और फसलों की विभिन्न किसानों का प्रदर्शन और शोध के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

रामगढ़ (अलवर). श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रोफेसर जीत सिंह संधू ने रविवार को जिले के नौगांवा कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि अनुसंधान केंद्र और कृषि कॉलेज नौगांवा का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि नौगांवा कृषि अनुसंधान केंद्र और कॉलेज में भौतिक संसाधनों की कमी है. जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने कॉलेज का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि कॉलेज में भी संसाधनों की भारी कमी है. भवन नहीं है. ऐसे में कॉलेज के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में काफी परेशानी हो रही है. इसके लिए राज्य सरकार से मिलकर बजट आवंटित कराने का प्रयास किया जाएगा. कृषि अनुसंधान केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों की सहभागिता के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों की सहभागिता जरूरी है. बिना किसानों की सहभागिता से अनुसंधान का कार्य प्रभावित भी होता है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर, हादसे में दो की मौत; एक घायल

उन्होंने कहा कि सीड प्रोडक्शन का काम शीघ्र पुनः तेज गति से शुरू किया जाएगा. यहां उन्होंने सभी वैज्ञानिकों की मीटिंग ली और सभी तीनों विंग से अलग-अलग समस्याओं के बारे में जानकारी ली. ताकि उनका समाधान कराया जा सके. कृषि अनुसंधान केंद्र में पानी की कमी के कारण अनुसंधान कार्य प्रभावित हो रहा है और यहां पर वैज्ञानिकों की कमी है. 20 पदों के मुकाबले मात्र 10 पद भरे हुए हैं. इसी तरह कृषि कॉलेज नौगांवा में 28 पद सृजित किए हुए हैं, लेकिन 4 पद ही भरे हुए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को शिक्षा देने में काफी परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें- निकाय प्रत्याशियों को लेकर इस बार ज्यादातर युवा और उच्च शिक्षित कार्यकर्ताओं ने किया आवेदन, सोमवार और मंगलवार को भी BJP प्रत्याशी करेंगे नामांकन

इस मौके पर कृषि अनुसंधान केंद्र के क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक प्रोफेसर सुनीता जैन, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर नरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रो. सुरेश मुरलिया, डॉ. हेमराज गुर्जर, सुनील गुर्जर, डॉ. विष्णु शंकर मीणा तथा अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहे. अवलोकन के दौरान अनुसंधान केंद्र पर लगाए गए प्रशिक्षणों का बारीकी से कुलपति ने अध्ययन किया. जिनमें प्रबंधन और फसलों की विभिन्न किसानों का प्रदर्शन और शोध के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

Intro:श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर राजस्थान के कुलपति प्रोफेसर जीत सिंह संधू ने आज नौगांवा कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि अनुसंधान केंद्र और कृषि कॉलेज नौगांवा का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। Body:उन्होंने बताया कि नौगांवा कृषि अनुसंधान केंद्र व कॉलेज में भौतिक संसाधनों की कमी है जिन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में भी संसाधनों की भारी कमी है ।भवन नहीं है ।ऐसे में कॉलेज के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में काफी परेशानी हो रही है। इसके लिए शीघ्र ही राज सरकार से मिलकर बजट आवंटित कराया जाएगा। कृषि अनुसंधान केंद्र व कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों की सहभागिता के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों की सहभागिता जरूरी भी है और बिना किसानों की सहभागिता से अनुसंधान का कार्य प्रभावित भी होता है। सीड प्रोडक्शन का काम शीघ्र पुनः तेज गति से शुरू किया जाएगा। यहां उन्होंने सभी वैज्ञानिकों की मीटिंग ली और सभी तीनों विंग से अलग-अलग समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कहां-कहां किस तरीके की समस्या है और किस तरीके से सुधारा जा सकता है। कृषि अनुसंधान केंद्र में पानी की कमी के कारण अनुसंधान प्रभावित हो रहा है और यहां पर वैज्ञानिकों की कमी है ।20 पदों के मुकाबले मात्र 10 पद भरे हुए हैं ।इसी तरह कृषि कॉलेज नौगांवा में 28 पद सृजित किए हुए हैं लेकिन 4 पद ही भरे हुए हैं ऐसे में विद्यार्थियों को शिक्षा देने में काफी परेशानी हो रही है।
।Conclusion:इस मौके पर कृषि अनुसंधान केंद्र के क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक प्रोफेसर सुनीता जैन व, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठता प्रोफेसर नरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रोफेसर सुरेश मुरलिया, डॉ हेमराज गुर्जर ,सुनील गुर्जर ,डॉ विष्णु शंकर मीणा तथा अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहे। अवलोकन के दौरान अनुसंधान केंद्र पर लगाए गए प्रशिक्षण ओं का बारीकी से कुलपति ने अध्ययन किया जिनमें प्रबंधन तथा फसलों की विभिन्न किसानों का प्रदर्शन एवं शोध के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

बाईट:------जीत सिंह संधू( श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.