भिवाड़ी (अलवर). तिजारा कस्बे के नगर पालिका सभागार भवन में साधारण बैठक पालिका अध्यक्ष उर्मिला रामेश्वर सैनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें सबकी सर्वसम्मति से 2 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक में बिजली, पानी और सफाई के मुद्दे पर चर्चा हुई. प्रस्ताव में नए फायर स्टेशन भवन का निर्माण, नई अग्निशमन, दो गाड़ी और डेट ग्रांट पट्टों का शीघ्र ही निस्तारण करने का प्रस्ताव पारित किया गया है और पूरे कस्बे में बिजली के 100 पोल लगाए जाएंगे.
पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में नहीं होगा लागू
कस्बे के वार्ड नंबर 19 के पार्षद कालूराम शर्मा ने निजी सब्जी विक्रेता और आढ़तियों को बिना किराया वसूली के हटाने का मुद्दा उठाया. वहीं पार्षद वीरेंद्र सैनी और कालूराम शर्मा के बीच तीखी बहस छिड़ गई और हंगामा होने के आसार बन गए. दोनों की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए. बैठक में पालिका उपाध्यक्ष बने सिंह बिधूड़ी, अधिशासी अधिकारी रामकिशोर गोयल, अग्निशमन अधिकारी श्याम सुंदर यादव आदि मौजूद रहे