बानसूर (अलवर). बानसूर में सोमवार को तब भारी हंगामा हो गया, जब एक पिकअप का चालान काट पुलिसकर्मी चालक को थाने ले जाने लगा. इस दौरान बीच बचाव करने चालक की बेटियां भी आ गईं. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया और नारेबाजी की.
सोमवार को कस्बे के हरसोरा रोड ग्रामीण बैंक के पास रोड साइड खड़ी पिकअप गाड़ी का चालान काटने के पश्चात जबरन गाड़ी में डालकर थाने ले जाते वक्त ड्राइवर की बेटियों ने बीच बचाव की कोशिश की. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बेटियों के साथ असभ्य भाषा का उपयोग किया. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस जवान को दुकानों के बाहर बैठा लिया और विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें: चालान काटने के लिए बाइक को रोका, चालान मशीन लेकर ही भाग गया बुलेट सवार
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस की गाड़ी करीब 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची. जहां लोगों को समझाया गया, लेकिन भीड़ ने पुलिस का विरोध जताते हुए नारेबाजी की. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने और जाब्ता मंगवाया. मौके पर डीएसपी तथा क्यूआरटी टीम पहुंची. भीड़ को तितर-बितर किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के जवानों को खरी-खोटी सुनाई. मौके पर पहुंचे बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़, क्यूआरटी टीम तथा पुलिस प्रशासन से लोगों ने चेतक पुलिस जवान को बर्खास्त करने की मांग की.
पढ़ें: ऑनलाइन चालान काटने के बाद परिवहन विभाग के गार्ड पर हमला...Video Viral
डीएसपी सुनील जाखड़ की समझाइश के बाद मामले शांत हुआ. इस मामले से पूर्व क्यूआरटी पुलिस जवान ने भी एक चाय बनाने वाले के साथ मारपीट की थी. बानसूर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बानसूर के हरसोला रोड पर पिकअप गाड़ी के चालान को लेकर विवाद हो गया था. जिसकी सूचना के पश्चात मौके पर पहुंचे तथा समझाइश कर मामले को शांत कराया गया. पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है.