ETV Bharat / state

संयुक्त किसान मोर्चा का सांसद बालक नाथ के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, कृषि कानून की प्रतिलिपियां जलाई - Rajasthan news

संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को किसान क्रांति दिवस मनाया. इस मौके पर मोर्चा से जुड़े लोगों ने अलवर सांसद बालकनाथ के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही कृषि कानून की प्रतिलिपियां भी जलाई.

Alwar MP Balak Nath, Alwar news
संयुक्त किसान मोर्चा का अलवर सांसद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 6:03 PM IST

अलवर. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को राष्ट्रव्यापी आह्वान पर किसान क्रांति दिवस के तहत मनाया. इस मौके पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने अलवर सांसद बालक नाथ के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

संयुक्त किसान मोर्चा का अलवर सांसद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नंदराम ओला सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि तीन कृषि कानून 5 जून 2020 को लागू किए गए थे. नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले धरना दे रहे हैं. 26 मई को आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर किसानों ने काला दिवस के रूप में मनाया था. 5 जून को तीनों कृषि कानूनों को लागू हुए 1 साल पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने भाजपा के सभी सांसदों के कार्यालय पर जाकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया और सांसदों के कार्यालय के बाहर तीनों कृषि कानूनों की प्रतिलिपियों को जलाया गया. इस दिवस को किसान क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया.

United Kisan Morcha, Alwar MP Balak Nath
कृषि कानून की प्रतिलिपियां जलाते किसान मोर्चा के पदाधिकारी

यह भी पढ़ें. 'गहलोत सरकार ने लाखों रैपिड एंटीजन टेस्ट किट अलग-अलग दरों पर क्यों खरीदी'

उन्होंने कहा कि यह कानून किसान विरोधी हैं और सिर्फ इसमें खामियां ही खामियां हैं. इस देश में 62 फीसदी किसान होने के बावजूद किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.और यह नए कानून उसका उदाहरण हैं. उन्होंने कहा एमएसपी को लागू करके ही किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलेगा और किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी और किसान आत्महत्या की नहीं सोचेगा. इसलिए हम केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि इन तीनों कृषि कानूनों को तुरंत वापस लिया जाए नहीं तो यह किसान आंदोलन जारी रहेगा.

अलवर. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को राष्ट्रव्यापी आह्वान पर किसान क्रांति दिवस के तहत मनाया. इस मौके पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने अलवर सांसद बालक नाथ के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

संयुक्त किसान मोर्चा का अलवर सांसद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नंदराम ओला सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि तीन कृषि कानून 5 जून 2020 को लागू किए गए थे. नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले धरना दे रहे हैं. 26 मई को आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर किसानों ने काला दिवस के रूप में मनाया था. 5 जून को तीनों कृषि कानूनों को लागू हुए 1 साल पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने भाजपा के सभी सांसदों के कार्यालय पर जाकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया और सांसदों के कार्यालय के बाहर तीनों कृषि कानूनों की प्रतिलिपियों को जलाया गया. इस दिवस को किसान क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया.

United Kisan Morcha, Alwar MP Balak Nath
कृषि कानून की प्रतिलिपियां जलाते किसान मोर्चा के पदाधिकारी

यह भी पढ़ें. 'गहलोत सरकार ने लाखों रैपिड एंटीजन टेस्ट किट अलग-अलग दरों पर क्यों खरीदी'

उन्होंने कहा कि यह कानून किसान विरोधी हैं और सिर्फ इसमें खामियां ही खामियां हैं. इस देश में 62 फीसदी किसान होने के बावजूद किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.और यह नए कानून उसका उदाहरण हैं. उन्होंने कहा एमएसपी को लागू करके ही किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलेगा और किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी और किसान आत्महत्या की नहीं सोचेगा. इसलिए हम केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि इन तीनों कृषि कानूनों को तुरंत वापस लिया जाए नहीं तो यह किसान आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.