ETV Bharat / state

ना ही बैंड, ना बारात...17 मिनट में दूल्हे की हो गई दुल्हन

अलवर के बानसूर में रविवार को अजीबोगरीब शादी देखने को मिली, जिसमें ना कोई दहेज, ना ही बैंड-बाजा था. यह शादी मात्र 17 मिनट में संपन्न हो गई.

अलवर न्यूज, alwar news
बानसूर बिना 17 मिनट में हुई शादी
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 11:45 PM IST

अलवर (बानसूर). जिले के बानसूर कस्बे के समीपवर्ती ढाणी सिल्लार में सामाजिक कुरीतियों को दरकिनार करते हुए सादगी पूर्ण विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें बिना बैंड-बाजे और बिना दहेज के मात्र 17 मिनट में विवाह करवा दिया गया.

बानसूर बिना 17 मिनट में हुई शादी

जानकारी के अनुसार एक संत के सानिध्य में हुई शादी में किसी प्रकार का दहेज और शाही खाने की दावत नहीं की जाती. मात्र यह शादी 17 मिनट में हो जाती है. दूल्हा-दुल्हन संत के चित्र छाया के आगे दंडोति लगाकर यह शादी संपूर्ण करते हैं.

पढ़ेंः कैंसर से विकृत हुए अंगों को प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है: डॉ.आरके जैन

दूल्हे के पिता हरिदास भगत ने बताया कि सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ का सपना अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया है. जब तक समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा इस प्रकार के आयोजन नहीं होता तब तक जनजागृति का अभियान और सामाजिक कुरीतियों का खात्मा नहीं हो सकता.वहीं दुल्हन के पिता दौसा जिले की भांडारेज निवासी हैं. दुल्हन रेखा सैनी दूल्हा देवेंद्र सैनी दोनों ने स्नातक शिक्षा की हुई है.

अलवर (बानसूर). जिले के बानसूर कस्बे के समीपवर्ती ढाणी सिल्लार में सामाजिक कुरीतियों को दरकिनार करते हुए सादगी पूर्ण विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें बिना बैंड-बाजे और बिना दहेज के मात्र 17 मिनट में विवाह करवा दिया गया.

बानसूर बिना 17 मिनट में हुई शादी

जानकारी के अनुसार एक संत के सानिध्य में हुई शादी में किसी प्रकार का दहेज और शाही खाने की दावत नहीं की जाती. मात्र यह शादी 17 मिनट में हो जाती है. दूल्हा-दुल्हन संत के चित्र छाया के आगे दंडोति लगाकर यह शादी संपूर्ण करते हैं.

पढ़ेंः कैंसर से विकृत हुए अंगों को प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है: डॉ.आरके जैन

दूल्हे के पिता हरिदास भगत ने बताया कि सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ का सपना अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया है. जब तक समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा इस प्रकार के आयोजन नहीं होता तब तक जनजागृति का अभियान और सामाजिक कुरीतियों का खात्मा नहीं हो सकता.वहीं दुल्हन के पिता दौसा जिले की भांडारेज निवासी हैं. दुल्हन रेखा सैनी दूल्हा देवेंद्र सैनी दोनों ने स्नातक शिक्षा की हुई है.

Intro:Body:अलवर के बानसूर
बानसूर कस्बे में आज अजीबोगरीब शादी देखने को मिली जिसमें नहीं कोई दहेज ना ही बैंड बाजा ना ही घोड़ी ना ही बाराती ना ही शाही खाना यह शादी मात्र 17 मिनट में संपन्न हुई
संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा इस प्रकार से शादी की जाती है। इस शादी को रमैनी कहा जाता है। संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा सत्संग का आयोजन किया जाता है उस सत्संग में यह शादी की जाती है आने वाले सभी अनुयायियों को खाने में चाय बिस्कुट खिलाकर ही खिलाकर संपन्न की जाती है

बानसूर कस्बे की ढाणी समीपवर्ती ढाणी सिल्लार में सामाजिक कुरीतियों को दरकिनार करते हुए सादगी पूर्ण विवाह का आयोजन किया गया जिसमें बिना बैंड बाजे बिना दहेज के मात्र 17 मिनट में गुरु वाणी द्वारा बिना पंडितों के विवाह संपन्न किया गया आपको बता दें संत रामपाल के अनुयायियों ही रमैनी विवाह पद्धति के रूप में शादीया की जाती है जिसमें किसी प्रकार का दहेज व शाही खाने की दावत वगैरहा नहीं की जाती मात्र यह रमैनी शादी 17 मिनट में हो जाती है। दूल्हा-दुल्हन संत रामपाल महाराज के चित्र छाया के आगे दंडोति लगाकर यह संपूर्ण शादी हो जाती है। वही दूल्हे के पिता हरिदास भगत ने बताया की सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सपना अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया है जब तक समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा इस प्रकार के आयोजन नहीं होता तब तक जनजागृति का अभियान और सामाजिक कुरीतियों का खात्मा नहीं हो सकता । वही दुल्हन के पिता दोसा जिले की भांडारेज निवासी हैं दुल्हन रेखा सैनी पुत्री हरफूल सैनी एवं बानसूर की ढाणी सिल्लार निवासी दुल्हा देवेंद्र सैनी पुत्र हरिदास सैनी दोनों ने स्नातक शिक्षा की हुई है उनको इस मिशन को आगे बढ़ाने की प्रेरणा उनके गुरु संत रामपाल महाराज के द्वारा मिली तथा परिवार के सहयोग से बानसूर कस्बे बाईपास स्थित संगम मैरिज गार्डन में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संत रामपाल महाराज के सत्संग के दौरान बताया कि शादी में अनावश्यक खर्च से बचें तथा बच्चों को शिक्षा एवं रोजगार पर विशेष ध्यान दें इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीण संत रामपाल महाराज के अनुयाई और समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

बाइट देवेंद्र सैनी दुल्हा
बाइट रेखा सैनी दुल्हनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.