ETV Bharat / state

Drone seen in Alwar: चील की आकृति का ड्रोन उड़ता देख मचा हड़कंप, दो थानों की पुलिस पहुंची बांबोली गांव

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:21 PM IST

अलवर के बांबोली उप तहसील इलाके में शुक्रवार को चील की आकार का ड्रोन उड़ता देखा गया. इस बारे में पुलिस व प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

unidentified drone seen in Alwar, police reached the place
Drone seen in Alwar: चील की आकृति का ड्रोन उड़ता देख मचा हड़कंप, दो थानों की पुलिस पहुंची बांबोली गांव

अलवर. जिले के बांबोली उप तहसील इलाके में शुक्रवार को चील के आकार का ड्रोन उड़ता देख हड़कंप मच गया. ड्रोन कई इलाकों पर करीब दो घंटे तक मंडराता रहा. ड्रोन उड़ने की सूचना पर स्थानीय पुलिस इलाके में पहुंची.

ग्रामीणों के अनुसार सुबह से कई बार यह ड्रोन इलाके का चक्कर लगा चुका है. उद्योग नगर थाना इलाके से घूमता हुआ ड्रोन बांबोली, नागलीमेघा, मीनापुरा लालपुरी, डूमेडा, चोरोटी, एमआईए सहित कई गांवो पर करीब दो घंटे तक मंडराता रहा. जैसे ही गांव के ऊपर ड्रोन आता, वैसे ही ग्रामीण इसे देखने भागते. ड्रोन का उड़ना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. सूचना पर बगड़ तिराहा थाना प्रभारी ब्रजेश तंवर व एमआईए थाना के एएसआई महावीर मय जाप्ते के बांबोली स्कूल चौराहे के पास पहुंचे.

पढ़ें: Urea sprinkling by drone: अलवर में पहली बार ड्रोन से फसल पर यूरिया व दवाई का छिड़काव

ड्रोन की आकृति: सफेद रंग के इस ड्रोन की आकृति चील के समान है. इस ड्रोन को काफी ऊंचाई पर उड़ाया जा रहा था. बगड़ तिराहा थाना प्रभारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि क्षेत्र में ड्रोन ने एक दर्जन से अधिक बार दर्जनों गावों में चक्कर लगाए. ड्रोन के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई है. उच्च अधिकारियों से भी इस मामले को लेकर बात की, लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

पढ़ें: Smuggling Attempt on Indo Pak Border: सरहद पर दिखी पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम

हालांकि इसको लेकर प्रशासन और पुलिस की तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने एडीएम से सम्पर्क किया, लेकिन किसी के द्वारा भी ड्रोन उड़ाने की परमिशन की जानकारी नहीं मिली. पुलिस जांच में लगी हुई है कि ड्रोन उड़ाने की परमिशन किसने ली व किसके द्वारा दी गई है.

अलवर. जिले के बांबोली उप तहसील इलाके में शुक्रवार को चील के आकार का ड्रोन उड़ता देख हड़कंप मच गया. ड्रोन कई इलाकों पर करीब दो घंटे तक मंडराता रहा. ड्रोन उड़ने की सूचना पर स्थानीय पुलिस इलाके में पहुंची.

ग्रामीणों के अनुसार सुबह से कई बार यह ड्रोन इलाके का चक्कर लगा चुका है. उद्योग नगर थाना इलाके से घूमता हुआ ड्रोन बांबोली, नागलीमेघा, मीनापुरा लालपुरी, डूमेडा, चोरोटी, एमआईए सहित कई गांवो पर करीब दो घंटे तक मंडराता रहा. जैसे ही गांव के ऊपर ड्रोन आता, वैसे ही ग्रामीण इसे देखने भागते. ड्रोन का उड़ना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. सूचना पर बगड़ तिराहा थाना प्रभारी ब्रजेश तंवर व एमआईए थाना के एएसआई महावीर मय जाप्ते के बांबोली स्कूल चौराहे के पास पहुंचे.

पढ़ें: Urea sprinkling by drone: अलवर में पहली बार ड्रोन से फसल पर यूरिया व दवाई का छिड़काव

ड्रोन की आकृति: सफेद रंग के इस ड्रोन की आकृति चील के समान है. इस ड्रोन को काफी ऊंचाई पर उड़ाया जा रहा था. बगड़ तिराहा थाना प्रभारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि क्षेत्र में ड्रोन ने एक दर्जन से अधिक बार दर्जनों गावों में चक्कर लगाए. ड्रोन के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई है. उच्च अधिकारियों से भी इस मामले को लेकर बात की, लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

पढ़ें: Smuggling Attempt on Indo Pak Border: सरहद पर दिखी पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम

हालांकि इसको लेकर प्रशासन और पुलिस की तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने एडीएम से सम्पर्क किया, लेकिन किसी के द्वारा भी ड्रोन उड़ाने की परमिशन की जानकारी नहीं मिली. पुलिस जांच में लगी हुई है कि ड्रोन उड़ाने की परमिशन किसने ली व किसके द्वारा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.