बहरोड़ (अलवर). मांढ़ण थाना परतापुर गांव में 8 मई को जमीनी विवाद हुए झगड़े में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में घटना को अंजाम देने की साजिशकर्ता महिला सहित दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि एक मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
मांढ़ण थाना मुकेश कुमार ने बताया कि 8 मई को थाना में पीड़िता मनीषा ने अपने पति के साथ पहुंच कर मारपीट का मामला थाने में दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया कि मेरे भतीजे सोनू अहीर और मेरे पति का एक खेत में साझेदारी है. जिसमें सोनू जबरदस्ती दीवार बना रहा है. खेत का बंटवारा अभी नहीं हुआ है. महिला ने बताया कि मना करने पर उसने अपने परिवार के 7-8 लोगों के साथ मिलकर मारपीट की है. कुछ समय बाद पुलिस को सूचना मिली कि जमीनी विवाद में दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचा तो अनिल अहीर घायल अवस्था में मिला. जिसको इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया गया, जहां से अनिल यादव की हालात ज्यादा खराब होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. अनिल ने उपचार के दौरान जयपुर में दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें. भिवाड़ी से चोरी की गई कैंटर और पिकअप हरियाणा के मेवात से बरामद, चोर फरार
पुलिस ने इस मामले में घटना के मुख्य आरोपी सोनू यादव निवासी परतापुर को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं साजिशकर्ता मनीषा और दो आरोपी अकिंत उर्फ माफिया व कृष्ण उर्फ कालिया को गिरफतार कर न्ययालय में पेश किया है. साथ ही इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी शामिल हैं.