अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो शातिर बदमाशों को पंजाब से गिरफ्तार किया है. यह शातिर बदमाश गरीब महिलाओं को बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर उनके दस्तावेज लेकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
एनईबी थाना प्रभारी विनोद सांवरिया ने बताया कि गत 22 अक्टूबर को दिवाकरी निवासी श्रीमती प्रेमवती पत्नी रवि कुमार जाटव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 अक्टूबर को दो अज्ञात लड़के बैंक कर्मी बनकर आए और महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर रोजगार के लिए 50 हजार का ऋण उपलब्ध कराने की बात की. जिससे महिलाएं उनके झांसे में आ गई.
वहीं, इसके बाद यह फर्जी बैंक कर्मियों ने महिलाओं से आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक की प्रति, पैन कार्ड और दो फोटो ले गए, उनके पास एक बायोमेट्रिक मशीन भी थी. जिससे सभी महिलाओं ने अंगूठे बायोमेट्रिक मशीन पर लगाए. जिससे महिलाओं को विश्वास हो गया. इस फ्रॉड का पता तब चला, जब महिलाओं के खाते से राशि निकल गई.
पढ़ें- महिला और बच्चे की झूठी निकली अपहरण की खबर, पति से अनबन होने पर चली गई थी जयपुर
रिपोर्ट में आरोप लगाया कि फर्जी बैंक कर्मियों ने हमारे साथ धोखाधड़ी कर खातों से पैसे निकाल लिए और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस पंजाब रवाना हुई और वहां पर संभावित स्थानों पर दबिश देकर पंजाब के फरीदकोट जिला के दौड़ निवासी मोहर सिंह पुत्र दर्शन सिंह और पक्खी गांव निवासी कुंडा सिंह उर्फ पोपल पुत्र गुरमेल सिंह को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अब उनसे बैंक डिटेल निकलवाई जा रही है और किन-किन लोगों से और कितनी महिलाओं से इन्होंने फ्रॉड किया है, उसकी भी जानकारी ली जा रही है.