बहरोड़. क्षेत्र के काठुवास गांव में बने जोहड़ में नहाने गए दो बच्चों के डूबने के बाद से हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना लगते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को तलाशने में जुट गए.
बहरोड़ क्षेत्र के काठुवास गांव में बने जोहड़ में नहाने गए दो बच्चे डूब गए. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीण बच्चों को तलाशने में जुट गए. जोहड़ गहरा होने के कारण पुलिस को सूचना दी गई. मोके पर पहुंचे मांड़ण थाना प्रभारी व ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी की मदद से बच्चों को ढूंढने का प्रयास करने लग गए, लेकिन जोहड़ में ज्यादा पानी होने के कारण बच्चे नहीं मिले. गोताखोरों को भी बुलाया गया है ताकि बच्चों को बाहर निकाला जा सके.
पढ़ें.-दौसा में भीषण सड़क हादसा, कार व ट्रेलर की भिड़ंत में Sub Inspector सहित तीन की मौके पर ही मौत
बच्चों के जोहड़ में डूबने के बाद गांव में हाहाकार मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मौके पर पहुंचे मांड़ण थाना प्रभारी और ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी से बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.