ETV Bharat / state

अलवर: BJP विधायक मनजीत चौधरी को WhatsApp पर जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - विधायक से फिरौती

अलवर जिले की नीमराना थाना पुलिस ने मुंडावर से भाजपा विधायक मनजीत चौधरी को जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने कामयाबी हासिल की है. इन आरोपियों में से पुलिस ने एक को जयपुर के बाल संप्रेषण गृह में निरुद्ध है.

Two accused, आरोपी गिरफ्तार
विधायक मनजीत चौधरी से फिरौती मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2020, 6:00 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पुलिस ने 24 घंटे में के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. मामले को लेकर नींमराणा एडिश्नल एसपी सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि इस मामले में 22 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. विधायक के व्हाट्सएप नंबर पर आरोपियों ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने रिपोर्ट में दिए गए मोबाइल नंबरों के आधार पर उन्हें ट्रेस किया और सीडीआर का विश्लेषण करने के बाद आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

विधायक मनजीत चौधरी से फिरौती मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में भरतपुर जिले के पथेना निवासी विष्णु शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा जिसकी उम्र 18 साल है राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं भरतपुर के उच्चेन का रहने वाला प्रदीप पुत्र नारायण छिपा जिसकी उम्र 20 साल है उसे भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विष्णु के खिलाफ करीब दो दर्जन मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिसमें चोरी, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के मुकदमें भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इस घटना में तलाशी के दौरान प्रयुक्त मोबाइल को जप्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

क्या है मामला?

अलवर जिले के मुंडावर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनजीत चौधरी को 2 दिन में 20 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इस संबंध में मुंडावर के विधायक मनजीत चौधरी ने नीमराणा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. यह धमकी किसी युवराज टाइगर नाम के गैंगेस्टर के नाम पर दी गई थी. इस धमकी के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है.

बहरोड़ (अलवर). पुलिस ने 24 घंटे में के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. मामले को लेकर नींमराणा एडिश्नल एसपी सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि इस मामले में 22 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. विधायक के व्हाट्सएप नंबर पर आरोपियों ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने रिपोर्ट में दिए गए मोबाइल नंबरों के आधार पर उन्हें ट्रेस किया और सीडीआर का विश्लेषण करने के बाद आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

विधायक मनजीत चौधरी से फिरौती मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में भरतपुर जिले के पथेना निवासी विष्णु शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा जिसकी उम्र 18 साल है राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं भरतपुर के उच्चेन का रहने वाला प्रदीप पुत्र नारायण छिपा जिसकी उम्र 20 साल है उसे भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विष्णु के खिलाफ करीब दो दर्जन मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिसमें चोरी, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के मुकदमें भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इस घटना में तलाशी के दौरान प्रयुक्त मोबाइल को जप्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीओ रामप्रताप विश्नोई के बीच हुई तीखी बहस

क्या है मामला?

अलवर जिले के मुंडावर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनजीत चौधरी को 2 दिन में 20 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इस संबंध में मुंडावर के विधायक मनजीत चौधरी ने नीमराणा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. यह धमकी किसी युवराज टाइगर नाम के गैंगेस्टर के नाम पर दी गई थी. इस धमकी के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.