किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास थाना पुलिस ने गौतस्करी और पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली कि दोंनों बदमाश मिर्जापुर स्टैंड पर दुकानों पर बैठे हुए है. जिसके बाद किशगढ़बास थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाश तारुन और असलम को दबोचन लिया.
पढ़ें- अलवर: अज्ञात कारणों के चलते 3 बच्चों के पिता ने लगाई फांसी
बता दें, 28 अप्रैल 2021 को सुबह करीब 9 बजे क्षेत्र के मिर्जापुर के गिदावड़ा जंगल में गौतस्करी कर वापिस लौट रही पिकअप गाड़ियां की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसके बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए किशगढ़बास थाना की तीन टीमे गठित की गई थी. पुलिस की धरपकड़ के दौरान आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मुल्फत मेव निवासी मिर्जापुर को पहले ही दबोच लिया था. पुलिस को आरोपियों के गाड़ी से अवैध देशी शराब भी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया था.
जिले में लगातार हो रही बारिश, नदी-नाले हुए ओवरफ्लो
तौकते के चलते अलवर में लगातार 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते अलवर के सभी नालों और नदियों में भर गया. शहर के सभी चौराहे और सड़क मार्ग पानी से लबालब नजर आए. इस दौरान नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खुलती दिखाई दी. नगर परिषद के तमाम दावों के बाद भी बारिश के चलते सड़क पर कचरा बह रहा है. सभी नाले ओवरफ्लो हो गए.