ETV Bharat / state

भिवाड़ी में टटलू बदमाश गिरफ्तार, 1 लाख 40 हजार रुपये बरामद - भिवाड़ी में ठगी का आरोपी गिरफ्तार

अलवर के भिवाड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर टटलू बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी की गई 1 लाख 40 हजार रुपये भी बरामद किए है.

ttlu Rogue arrested in bhiwadi, भिवाड़ी में टटलू बदमाश गिरफ्तार
भिवाड़ी में टटलू बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 4:32 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र के चोपानकी थाना पुलिस ने एक शातिर टटलू बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 1 लाख 40 हजार नगदी भी बरामद की है, जोकि आरोपी ने एक जम्मू निवासी को अपने चंगुल में फंसा कर लूटी थी.

भिवाड़ी में टटलू बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार गत दिनों आरोपियों की ओर से जम्मू निवासी जहांगीर को फोन पर बताया कि उनको खुदाई में कुछ सोने के बिस्किट नुमा कीमती सामान मिला है, जिन्हें उनसे कोई उन्हें खरीद नहीं रहा है. उधर जम्मू निवासी जहांगीर परचून व्यवसाई भी उनकी बातों में फस गया और सैंपल लेने पहले अपने भाई निजिर के साथ चोपानकी आया और सैंपल लेकर चोपानकी से जम्मू रवाना हो गया. जहां उन्होंने सैंपल को चेक कराया तो वह खरा सोना पाया गया.

इसी लालच में फंसते हुए पीड़ित जम्मू से भिवाड़ी के चौपांकी आया और आरोपियों से उन्होंने नकली बिस्किट खरीद लिया. करीब 40 हजार की नगदी मौके पे ही दे दी और बाकी उन्होंने जम्मू पहुंच फोन पे और कुछ अपने पर्सनल अकाउंट से भेज दी, लेकिन जब उन्होंने लिए हुए बिस्किट जम्मू में चेक कराएं, तो वह नकली पाए गए. नकली पाए जाने की जानकारी के बाद पीड़ित ने जम्मू से ही आरोपियों को फोन किया तो उन्होंने दोबारा से 1 लाख रुपये और लेकर आने की बात कही, लेकिन पीड़ित समझ गया कि उनके साथ ठगी हुई है.

पढ़ें- Tweet: RSS स्वयंसेवक गोलीकांड मामले की राजे ने की निंदा, गहलोत ने खींवसर सड़क हादसे पर जताया दुःख

पीड़ित जहांगीर ने आरोपी जुनैद से फोन पर बात की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित ने भिवाड़ी के चोपानकी पहुंच थाने में मामला दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोपानकी थाना क्षेत्र के गंडवा निवासी को नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया. बाकी की तलाश अभी जारी है.

भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र के चोपानकी थाना पुलिस ने एक शातिर टटलू बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 1 लाख 40 हजार नगदी भी बरामद की है, जोकि आरोपी ने एक जम्मू निवासी को अपने चंगुल में फंसा कर लूटी थी.

भिवाड़ी में टटलू बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार गत दिनों आरोपियों की ओर से जम्मू निवासी जहांगीर को फोन पर बताया कि उनको खुदाई में कुछ सोने के बिस्किट नुमा कीमती सामान मिला है, जिन्हें उनसे कोई उन्हें खरीद नहीं रहा है. उधर जम्मू निवासी जहांगीर परचून व्यवसाई भी उनकी बातों में फस गया और सैंपल लेने पहले अपने भाई निजिर के साथ चोपानकी आया और सैंपल लेकर चोपानकी से जम्मू रवाना हो गया. जहां उन्होंने सैंपल को चेक कराया तो वह खरा सोना पाया गया.

इसी लालच में फंसते हुए पीड़ित जम्मू से भिवाड़ी के चौपांकी आया और आरोपियों से उन्होंने नकली बिस्किट खरीद लिया. करीब 40 हजार की नगदी मौके पे ही दे दी और बाकी उन्होंने जम्मू पहुंच फोन पे और कुछ अपने पर्सनल अकाउंट से भेज दी, लेकिन जब उन्होंने लिए हुए बिस्किट जम्मू में चेक कराएं, तो वह नकली पाए गए. नकली पाए जाने की जानकारी के बाद पीड़ित ने जम्मू से ही आरोपियों को फोन किया तो उन्होंने दोबारा से 1 लाख रुपये और लेकर आने की बात कही, लेकिन पीड़ित समझ गया कि उनके साथ ठगी हुई है.

पढ़ें- Tweet: RSS स्वयंसेवक गोलीकांड मामले की राजे ने की निंदा, गहलोत ने खींवसर सड़क हादसे पर जताया दुःख

पीड़ित जहांगीर ने आरोपी जुनैद से फोन पर बात की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित ने भिवाड़ी के चोपानकी पहुंच थाने में मामला दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोपानकी थाना क्षेत्र के गंडवा निवासी को नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया. बाकी की तलाश अभी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.