बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे संख्या 8 के किनारे देर रात एक होटल के बाहर खड़े ट्रक को चुरा कर ले जाने का मामला सामने आया है. जिस पर बहरोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चोरी कर भाग रहे चोरों का पीछा कर उन्हें नीमराणा से पहले पकड़ ही लिया था कि चोर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए.
थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि सुबह-सुबह करीब साढ़े 4 बजे दहमी निवासी जितेंद्र शर्मा का फोन आया कि दहमी गांव के पास खड़े ट्रक को चोर चुरा कर ले गए. ट्रक में जीपीएस लगा होने पर उसकी लोकेशन नीमराणा के पास पाई गई. जिसके बाद नाकेबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: खनन घोटाला महा घूसकांड : आईएएस अशोक सिंघवी की बढ़ी मुश्किलें, अब आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट चुकी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. बता दें कि सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ना शुरू हो गई है. वहीं फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है और जल्द आरोपियों तक पहुंचने की बात कह रही है.