बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सोतानाला फ्लाई ओवर पर देर रात को मुम्बई से भिवाड़ी जा रहे ट्रक की गैस किट फटने से ट्रक फ्लाई ओवर के बीचोंबीच पलट गया. ट्रक के पलटने से मुख्य मार्ग पर जाम लग गया. हादसे में चालक घायल हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चालक ने बताया कि वह खाद्य भरकर मुम्बई से भिवाड़ी जा रहा था कि बहरोड़ के पास फ्लाईओवर पर गैस किट फट जाने से ट्रक फ्लाईओवर पर पलट गया. जिसमें वह खुद घायल हो गया. मामले की सूचना लगते ही पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी मौके पर पहुंची.
पढ़ेंः चूरू: विवाहिता को अगवा कर जहर खिलाया, मौत
बता दें कि घटना देर रात की है, लेकिन 6 घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रक को हाईवे से हटाया नहीं गया जिसके बाद हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग गश्त के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है.
अलवर: नीमराणा में चलती गाड़ी में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बुधवार की सुबह 5 बजे जयपुर की ओर जा रही केन्ट्रा गाड़ी में आग लग गई. जिसके बाद चालक ने आनन-फानन में गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. आग की सूचना लगते ही नीमराणा दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई.
पढ़ेंः अलवर: नए उद्योग लगाने के लिए सरकार दे रही सुविधा, 105 फाइलों को मिली मंजूर
हाईवे पेट्रोलिंग कर्मचारी रामफल ने बताया की नीमराणा के पास मोहलड़िया फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद अचानक से केन्ट्रा गाड़ी के केबिन में आग लग गई. जिसके बाद उसने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं गाड़ी में आग लगने के बाद हाईवे पर कुछ देर तक जाम लगा.