अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 200 फुट रोड पर नमन होटल के समीप मंगलवार देर रात सड़क पर पैदल चल रहे ट्रक मिस्त्री की बाइक से टकराकर मौत हो गई. देर रात पुलिस ने शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां बुधवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तेज रफ्तार बाइक ने राहगीर को कुचला मृतक के परिजन जसविंदर सिंह ने बताया कि मेरे मामा ट्रक मिस्त्री कुलवंत सिंह को बाइक ने उस समय टक्कर मारी जब वह खाना खाने से पहले सड़क पार कर पानी लेने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाइक में लाइट भी नहीं थी. दुर्घटना के बाद कुलवंत को उपचार हेतु पहले अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे अलवर में ही एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
अलवर सड़क दुर्घटना में ट्रक मिस्त्री की मौत कुलवंत सिंह गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के दोगड़ी बास गांव का रहने वाला था और यहां वर्षों से अपने भांजे के पास मुल्तान नगर में ही रह रहा था. मृतक नमन होटल के पास ट्रक बॉडी की दुकान पर काम कर रहा था. एनईबी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.