बहरोड़ (अलवर). शनिवार को बहरोड़ उपखण्ड के निम्भोर गांव में बनी पुलिस चौकी के पास खड़े ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से हड़कंप मच गया. ट्रक के आग लगने की सूचना लगते ही पुलिस चौकी के स्टाफ ने ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया.
वहीं घटना की जानकारी बहरोड़ दमकल को दी गई, जहां मौके पर पहुंची दमकल ने ट्रक में लगी आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया. वहीं पुलिस चौकी के पास बाजरे की कड़बी लगी होने से ग्रामीणों ने कड़बी पर पहले ही पानी डाल दिया ताकि, कड़बी आग ना पकड़ सके.
निम्भोर पुलिस चौकी के स्टाफ ने जानकारी दी कि तेज धुंआ उठा तो पीछे आकर देखा तो ट्रक में आग लगी हुई थी, जिसको पानी डाल बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, आग ट्रक के टायरों में लग जाने से काबू नहीं पाया जा सका. दमकल के द्वारा आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.