मुंडावर (अलवर). जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 4 लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए. जिसमें 2 की मौत हो गई. जबकि 2 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. हादसा ततारपुर-रायपुर सड़क मार्ग पर हुआ. अभी ट्रैक्टर के पलटने की वजह साफ नहीं हो पाई है.
पढ़ें: मूसलाधार बारिश के बाद कानोता बांध में बही बोलेरो, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने मौके पर जेसीबी बुलवाई और काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को सीधा कर चारों लोगों को निकाला गया. जिसके बाद सभी घायलों को ततापपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया. जहां 2 की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने अलवर रेफर कर दिया. घायल प्रकाश(40), अमर सिंह (45) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. गंभीर हालत में अलवर रेफर किए गए कमल (42) और हवा सिंह (35) की रास्ते में ही मौैत हो गई.
भारत में हर साल सड़क हादसों में लाखों लोगों की मौत होती है. सड़क हादसों की प्रमुख वजहों में एक है सड़कों की खराब क्वालिटी. जिसके कारण बहुत से हादसे होते हैं. वहीं 60 प्रतिशत हादसे ओवरस्पीड के कारण होते हैं. सड़क हादसों से आर्थिक नुकसान पर एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात कही गई थी कि अगर भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या आधी हो जाए तो जीडीपी में 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी संभव है.