अलवर. देश के राष्ट्रीय राजमार्ग व एक्सप्रेस वे पर चलना एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की परियोजना क्रियान्वयन इकाई एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत 1 अप्रैल से एनएचएआई टोल की दरों में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है. इसका सीधा असर वाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा. नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर चलना महंगा हो जाएगा.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से प्रतिदिन लगभग 20 हजार वाहन गुजरते हैं. एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में एक्सप्रेस वे पर लगभग 50 हजार से ज्यादा वाहन प्रतिदिन गुजरने लगेंगे. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे का ट्रैफिक लगातार एक्सप्रेस वे पर डाइवर्ट हो रहा है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के अलावा ईस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेस-वे, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे व यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरें बढ़ेंगी. आगामी एक अप्रेल से इन एक्सप्रेस वे पर सफर करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना होगा.
इससे पहले पिछले साल 2022 में राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों के टोल टैक्स में वृद्धि की गई थी. तब टोल टैक्स रेंज में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी. जिससे लोगों को 10 रुपए से 60 रुपए तक का जेब पर भार पड़ा था. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. बढ़ी हुई दरें अगले महीने से लागू हो जाएंगी. राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 के अनुसार, शुल्क दरों को हर साल 1 अप्रेल से संशोधित किया जाता है. टोल टैक्स में वृद्धि इसी दिन से लागू होती रही है.
टोल में 10 प्रतिशत की वृद्धि - वर्तमान में एक्सप्रेस वे पर 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूला जा रहा है. इसमें करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि टोल की दरों का प्रस्ताव NHAI की परियोजना कार्यान्वयन इकाई (PIU) से 25 मार्च तक भेजा जाएगा. जिसके बाद सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद यह अप्रैल से लागू हो जाएगा. इसमें कारों और हल्के वाहनों के लिए टोल दरों में पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी और अन्य भारी वाहनों के लिए यह 10 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है.
पढ़ें- मेवात में लगा एक्सप्रेस-वे की रफ्तार को ब्रेक, जगह-जगह से तोड़ी दीवार...बाइक से स्टंट करते दिखे लोग