अलवर. जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाली प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार से ट्रायल शुरू होगा. इस ट्रेन का सप्ताह में 6 दिन संचालन होगा. मंगलवार को ट्रेन नहीं चलेगी. इस दौरान मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान में कई अन्य रूटों पर भी एक साल के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है. रेलवे की तरफ से इसकी तैयारी की जा रही है.
7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया जाएगा. जोधपुर अहमदाबाद साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर जोधपुर से रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर साबरमती जंक्शन पर पहुंचेगी. यात्रा में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा. तो साबरमती से जोधपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 4 बजकर 45 पर रवाना होगी और रात 10 बजकर 55 मिनट पर जोधपुर जंक्शन पहुंचेगी. जोधपुर से साबरमती की दूरी 448 किलोमीटर है.
पढ़ें: Vande Bharat Train : पटरियों पर दौड़ने लगी वंदे भारत, पहले दिन 560 लोगों ने किया सफर
6 घंटे 10 मिनट में सफर होगा पूरा: रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को ट्रेन का संचालन होगा. मंगलवार को ट्रेन के मेंटेनेंस कार्य के चलते संचालन नहीं होगा. रेलवे की तरफ से अभी तक किराया निर्धारित नहीं किया गया है.जल्द ही किराया भी जारी किया जाएगा. ट्रेन का पाली, फालना, आबूरोड़, पालनपुर और मेहसाणा रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा. जोधपुर से अहमदाबाद के सफर में 8 घंटे का समय लगता है, लेकिन आने वाले समय में 6 घंटे 10 मिनट में यह सफर पूरा होगा.
पढ़ें: वंदे भारत के लिए कोटा बनकर रह गया ट्रायल ट्रैक, सबसे मुफीद होने के बावजूद भी है ट्रेन से महरूम
अन्य रूटों पर भी चल रही है तैयारीः रेलवे के अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में उदयपुर, बीकानेर व कोटा रेल मार्ग पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो सकता है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन रूटों का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेज रखा है. सबसे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल कोटा में हुआ. लेकिन कोटा अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहा है. जबकि कोटा एजुकेशन हब है. कोटा में पांच लाख विद्यार्थी नीट की तैयारी करते हैं. उसके बाद भी कोटा को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नहीं मिली है.