तिजारा (अलवर). तिजारा विधायक संदीप यादव ने समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत थड़ा और ततारपुर के पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई की. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. बिजली और पानी की शिकायत अधिक मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत प्रभाव से समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
ग्राम पंचायत ततारपुर पर कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा लोगों को पट्टा जारी नहीं करने पर लताड़ लगाते हुए डेढ़ माह के अंदर समस्त पेंडिंग पट्टे नियमानुसार जारी करने के निर्देश दिए. ग्राम थड़ा में नलकूप, पेयजल टंकी, सीवर पाइप लाइन और इंटरलॉकिंग टाइल, ग्राम ततारपुर इंटरलॉकिंग टाइल और नाली निर्माण, ग्राम छापर में सार्वजनिक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. साथ ही ग्राम बीबीपुर में मज्जिद में मौके पर ही पेयजल समस्या का समाधान करवाया गया, जिसमे ग्राम बीबीपुर में एक सोलर सिंगल फेस बोरिंग का निर्माण कार्य चालू कराया गया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में अध्यक्ष और प्रभारी बदलने के साथ ही बदली पुरानी परंपराएं...कार्यालय में नहीं होगी जनसुनवाई
जनसुनवाई के दौरान तिजारा उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव, बीड़ा के उपसचिव, बीडीओ इंद्राज मीना, टपूकड़ा नायब तहसीलदार अजीतपाल, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता प्रहलाद गुर्जर, जलदाय विभाग से विजय मिरवाल, चरण सिंह, विधुत विभाग के सहायक अभियंता सुमित चौधरी, चिकित्सा अधिकारी मनोज यादव, जीतेंद्र यादव, शिक्षा अधिकारी हरीश गुप्ता सहित समस्त उपखंड अधिकारी सहित थड़ा सरपंच सत्यनारायण, ततारपुर सरपंच रोकी, सरपंच विक्रम यादव, सरपंच माडूराम, सरपंच राजेश, सरपंच दीपक चंदेला, प्रीतम दायमा, पवन, जेपी यादव, रमेश यादव, मंगतूराम पूर्व सरपंच, नरेंद्र पूर्व सरपंच, तोलाराम यादव, धर्मपाल, फजरु और दीनू सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे.