किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास कस्बे के बास कृपाल नगर स्थित वार्ड नम्बर 19 में खाना बनाते समय गैस चूल्हे की नली लीक होने पर विस्फोट हो गया. हादसे के दौरान घर में खाना बना रही महिला सहित परिवार के तीन सदस्य झुलस गए.
जानकारी के मुताबिक वार्ड 19 में गुरुवार रात करीब 8 बजे जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसके बाद पड़ोस के लोग निकलकर अपने घरों से बाहर आए तो सामने वाले घर में देखा कि गैस चूल्हा लीक होने के कारण तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें गंभीर अवस्था में कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने लोगों को गंभीर अवस्था में होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अलवर के चिकित्सकों ने भी गंभीर अवस्था होने पर जयपुर रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ेंः चूरू: सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग, मोहल्लेवासियों की सजगता और तत्परता से 8 लोगों की बची जान
पड़ोस के लोगों ने बताया कि हादसे में परिवार के तीन सदस्य झुलस गए, जिनमें खाना बना रही महिला सुनीता शर्मा, पति विष्णु शर्मा और उनका 22 साल का लड़का कुलदीप हादसे के शिकार हो गए. हादसे के समय विस्फोट इतना भयंकर हुआ, जिसके बाद घर के दरवाजे टूट गए और पड़ोस के मकानों में दरार आ गई.
चश्मदीद सुनील कुमार ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद परिवार के तीनों सदस्यों को घर से निकालकर उसके तुरंत बाद ही सिलेंडर को नली से अलग कर सिलेंडर को बाहर फेंक दिया. अगर सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.