अलवर/भिवाड़ी. सूचना पर भिवाड़ी एडिशनल एसपी, डीएसपी और थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की की तफ्तीश की. मौके पर पड़ताल के बाद खुशखेड़ा थानाधिकारी रमाकांत शर्मा ने बताया कि मेगा हाईवे रोड़ पर कर्मपुर गांव के पास राव मोबाइल एंड मनी ट्रांसफर की दुकान का यह पूरा मामला है. जहां पर एक युवक पैसे ट्रांसफर करने के लिए आया था. दुकान पर कोई नहीं देख उसने इशारों से अपने दो साथियों को और बुला लिया.
चंद मिनटों में दो बदमाश देसी कट्टे के साथ पहुंच गए. आरोपियों ने कट्टा निकालकर दुकान मालिक शिव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी कमालपुर पर तान दिया और उसे अपने कब्जे में लेकर धक्का-मुक्की कर एक तरफ बैठा दिया. इसके बाद बदमाशों ने दूकान के गल्ले में मौजूद दो लाख से ज्यादा की नकदी लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:यूडीएच मंत्री ने भी माना पीएम आवास योजना की रफ्तार बहुत धीमी, बनाई कमेटी
भिवाड़ी क्षेत्र में रविवार को यह तीसरी बड़ी वारदात थी. इससे पहले अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिलाओं से हथियारों के बल पर मंगलसूत्र और अंगूठी लूटने का मामला सामने आ चुका है. पुलिस के हाथ अभी तक इन वारदातों को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. हलांकि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बाद कह रही है.त