अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हलवाई की दुकान में कुछ दिन पहले हुई चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.
मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सहायक उप निरीक्षक भूषण कुमार ने बताया कि परिवादी एरोड्रम रोड निवासी कुलदीप सिंह ने 26 अक्टूबर को थाने पर आकर रिपोर्ट दी थी कि 21 अक्टूबर की रात को ट्रांसपोर्ट नगर में दुकान से अज्ञात चोरों ने कढ़ाई, बांट, गोला व लोहे का सामान चोरी कर ले गए.
पढ़ें: अजमेर : चोरों ने पुलिस के घर में भी हाथ साफ किया, कई घरों में हुई चोरी...लाखों की नकदी पर हाथ साफ
इसपर चोरी का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों की सीसीटीवी व मुखबिर की सूचना से तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस की ओर से आरोपी नरेंद्र उर्फ, इरशाद व तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है.
साथ ही पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के कब्जे से दुकान में चोरी किया गया सामान कढ़ाई, बांट, गोला सहित लोहे का सामान भी जप्त कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपियों से और भी चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है.