ETV Bharat / state

अलवर के नीमराणा में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, चोरी की घटनाओंं से किसान परेशान - नीमराणा में किसानों के फव्वारा चोरी

अलवर के नीमराणा में अपराध (Crime) में बढ़ोतरी होने से किसान (Farmer) बेहद परेशान है. हत्या और चोरी की घटनाओं से आमजन त्रस्त है. चोरों ने हाल ही में किसानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. अज्ञात लोगों ने बड़ी संख्या में किसानों के फव्वारा नोजल (fountain nozzle) चुरा लिए. चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने से परेशान किसानों ने थाने के घेराव की चेतावनी दी है.

alwar news, Rajasthan News
किसानों के फव्वारा नोजल
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 12:18 PM IST

नीमराणा (अलवर). पुलिस के तमाम दावों के बावजूद अलवर के नीमराना उपखण्ड में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. कस्बे के कुतिना गांव में करीब आधा दर्जन खेतों से 80 फव्वारा नोजल (fountain nozzle) चोरी हो गए. पिछले तीन महीने में फव्वारा नोजल चोरी होने की घटनाओं से किसान परेशान है. चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने थाने के घेराव की चेतावनी दी है. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस चोरी की घटनाओं के प्रति मूकदर्शक बना हुआ है.

नोजल चोरी होने की समस्या से परेशान ग्रामीण प्लास्टिक की नोजल का उपयोग लेने लगे हैं. पीतल की एक नोजल महंगी होने के कारण ग्रामीण प्लास्टिक की नोजल उपयोग करने लगे हैं.
हरियाणा बॉर्डर (Haryana Border) नजदीक होने के कारण चोर पीतल के नोजल पर दिन में नजर रखते हैं. फिर रात को वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

पढ़ें. भीलवाड़ा में तस्करों का पीछा करते हुए पलटी पुलिस की गाड़ी, एक सिपाही की मौत

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में लगे पीतल की फव्वारा नोजल ही चोरी हो रही हैं. ग्रामीणों का मानना है कि पीतल की नोजल को गला कर बेचा जा सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही चोरों को नही पकड़ा गया तो थाने का घेराव करेंगे.

किसानों को निशान बना रहे हैं चोर

सरपंच संघ अध्यक्ष उमाशंकर व सरपंच कुतिना रवींद्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में बीते तीन माह में लगातार चोरी की वारदातों को देखते हुए ग्रामीण बेहद परेशान है. हरियाणा बॉर्डर(Haryana Border) नजदीक होने के कारण चोर पीतल के नोजल पर दिन में नजर रखते हैं. फिर रात को वारदात को अंजाम देते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि खेतों में लगे पीतल की फव्वारा नोजल ही चोरी हो रहे हैं. ग्रामीणों का मानना है कि पीतल की नोजल को गला कर आसानी से बेचा जा सकता है. संभवत इसलिए चोरों की नजर नोजल पर रहती है.

नीमराणा (अलवर). पुलिस के तमाम दावों के बावजूद अलवर के नीमराना उपखण्ड में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. कस्बे के कुतिना गांव में करीब आधा दर्जन खेतों से 80 फव्वारा नोजल (fountain nozzle) चोरी हो गए. पिछले तीन महीने में फव्वारा नोजल चोरी होने की घटनाओं से किसान परेशान है. चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने थाने के घेराव की चेतावनी दी है. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस चोरी की घटनाओं के प्रति मूकदर्शक बना हुआ है.

नोजल चोरी होने की समस्या से परेशान ग्रामीण प्लास्टिक की नोजल का उपयोग लेने लगे हैं. पीतल की एक नोजल महंगी होने के कारण ग्रामीण प्लास्टिक की नोजल उपयोग करने लगे हैं.
हरियाणा बॉर्डर (Haryana Border) नजदीक होने के कारण चोर पीतल के नोजल पर दिन में नजर रखते हैं. फिर रात को वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

पढ़ें. भीलवाड़ा में तस्करों का पीछा करते हुए पलटी पुलिस की गाड़ी, एक सिपाही की मौत

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में लगे पीतल की फव्वारा नोजल ही चोरी हो रही हैं. ग्रामीणों का मानना है कि पीतल की नोजल को गला कर बेचा जा सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही चोरों को नही पकड़ा गया तो थाने का घेराव करेंगे.

किसानों को निशान बना रहे हैं चोर

सरपंच संघ अध्यक्ष उमाशंकर व सरपंच कुतिना रवींद्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में बीते तीन माह में लगातार चोरी की वारदातों को देखते हुए ग्रामीण बेहद परेशान है. हरियाणा बॉर्डर(Haryana Border) नजदीक होने के कारण चोर पीतल के नोजल पर दिन में नजर रखते हैं. फिर रात को वारदात को अंजाम देते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि खेतों में लगे पीतल की फव्वारा नोजल ही चोरी हो रहे हैं. ग्रामीणों का मानना है कि पीतल की नोजल को गला कर आसानी से बेचा जा सकता है. संभवत इसलिए चोरों की नजर नोजल पर रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.