ETV Bharat / state

बहरोड़ में राशन डीलर के गोदाम से 109 कट्टे गेहूं लेकर फरार

बहरोड़ थाना क्षेत्र के गांव नारेड़ाकला में बीती रात को चोरों ने राशन डीलर की दुकान शटर का ताला तोड़कर 109 कट्टे गेहूं चोरी कर ले गए. राशन डीलर के पुत्र विवेक शर्मा ने बताया कि उनके पास फरवरी महीने का राशन वितरण के लिए आया था, जिसे 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच राशन पखवाड़े के अंतर्गत वितरण किया जाना था.

behror news, ration dealer warehouse
बहरोड़ में राशन डीलर के गोदाम से 109 कट्टे गेहूं लेकर फरार
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 5:10 PM IST

बहरोड़ (अलवर). थाना क्षेत्र के गांव नारेड़ाकला में बीती रात को चोरों ने राशन डीलर की दुकान शटर का ताला तोड़कर 109 कट्टे गेहूं चोरी कर ले गए. राशन डीलर के पुत्र विवेक शर्मा ने बताया कि उनके पास फरवरी महीने का राशन वितरण के लिए आया था, जिसे 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच राशन पखवाड़े के अंतर्गत वितरण किया जाना था. सुबह आसपास के लोगों के द्वारा सूचना मिली थी, उसकी राशन दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है, वह खुला हुआ है.

बहरोड़ में राशन डीलर के गोदाम से 109 कट्टे गेहूं लेकर फरार

जब मौके पर आकर देखा तो पाया गया कि चोर दुकान के अंदर से राशन के गेहूं से भरे कट्टों को निकाला और उन्हें चाकू या किसी धारदार और से काटकर वाहन में गेहूं खुले भरकर ले गए. चोरों ने राशन की थाली कट्टों को पास के ही नाले में दबा दिया. चोरी की सूचना के बाद थाना अधिकारी विनोद सांखला मौके पर पहुंचे और राशन दुकान का जायजा लिया. बता दें कि बहरोड़ क्षेत्र में पिछले 2 सप्ताह में चोरी की यह तीसरी बड़ी वारदात है. इससे पहले चोर गांव रिवाली में एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर पार हो गए थे.

यह भी पढ़ें- जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से पकड़े गए दो संदिग्धों से सुरक्षा एजेंसियां करेगी पूछताछ

वहीं कुंड रोड पर गुलाब मेमोरियल अस्पताल के पीछे भी मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गए थे, लेकिन घर पर बच्चे आने से मौका पाकर भाग गए. चोर दुकान के अंदर से राशन के गेहूं से भरे कट्टों को निकाला और उन्हें चाकू या किसी धारदार औजार से काटकर वाहन में गेहूं खुले भरकर ले गए. चोरों ने राशन की थाली कट्टों को पास के ही नाले में दबा दिया. चोरी की सूचना के बाद थाना अधिकारी विनोद सांखला मौके पर पहुंचे और राशन दुकान का जायजा लिया.

बहरोड़ (अलवर). थाना क्षेत्र के गांव नारेड़ाकला में बीती रात को चोरों ने राशन डीलर की दुकान शटर का ताला तोड़कर 109 कट्टे गेहूं चोरी कर ले गए. राशन डीलर के पुत्र विवेक शर्मा ने बताया कि उनके पास फरवरी महीने का राशन वितरण के लिए आया था, जिसे 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच राशन पखवाड़े के अंतर्गत वितरण किया जाना था. सुबह आसपास के लोगों के द्वारा सूचना मिली थी, उसकी राशन दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है, वह खुला हुआ है.

बहरोड़ में राशन डीलर के गोदाम से 109 कट्टे गेहूं लेकर फरार

जब मौके पर आकर देखा तो पाया गया कि चोर दुकान के अंदर से राशन के गेहूं से भरे कट्टों को निकाला और उन्हें चाकू या किसी धारदार और से काटकर वाहन में गेहूं खुले भरकर ले गए. चोरों ने राशन की थाली कट्टों को पास के ही नाले में दबा दिया. चोरी की सूचना के बाद थाना अधिकारी विनोद सांखला मौके पर पहुंचे और राशन दुकान का जायजा लिया. बता दें कि बहरोड़ क्षेत्र में पिछले 2 सप्ताह में चोरी की यह तीसरी बड़ी वारदात है. इससे पहले चोर गांव रिवाली में एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर पार हो गए थे.

यह भी पढ़ें- जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से पकड़े गए दो संदिग्धों से सुरक्षा एजेंसियां करेगी पूछताछ

वहीं कुंड रोड पर गुलाब मेमोरियल अस्पताल के पीछे भी मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गए थे, लेकिन घर पर बच्चे आने से मौका पाकर भाग गए. चोर दुकान के अंदर से राशन के गेहूं से भरे कट्टों को निकाला और उन्हें चाकू या किसी धारदार औजार से काटकर वाहन में गेहूं खुले भरकर ले गए. चोरों ने राशन की थाली कट्टों को पास के ही नाले में दबा दिया. चोरी की सूचना के बाद थाना अधिकारी विनोद सांखला मौके पर पहुंचे और राशन दुकान का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.