बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के मांढ़ण थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते दिनों जमीनी विवाद को लेकर हुई मौत मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से कैम्पर गाड़ी को जब्त किया है.
मांढ़ण थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि 8 मई को थाना में एक महिला मनीषा ने अपने पति के साथ पहुंचकर मारपीट का मामला थाने में दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि मेरे भतीजे सोनू अहीर और मेरे पति का एक खेत में साझेदारी है, जिसमे सोनू जबरदस्ती दीवार बना रहा है, जिसका बटवारा अभी नहीं हुआ है. मना करने पर अपने परिवार में 7-8 लोगों के साथ मिलकर मारपीट की. कुछ समय बाद फिर परतापुर से फोन के जरिए सूचना मिली कि जमीनी विवाद में दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया.
घटना स्थल पर पहुंचा तो अनिल अहीर घायल अवस्था में मिला, जिसको उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया. जहां पर अनिल की हालात ज्यादा खराब होने पर जयपुर रेफर किया गया. अनिल ने उपचार के दौरान जयपुर में दम तोड़ दिया, जिसको लेकर टीम गठित कर घटना के मुख्य आरोपी सोनू अहीर निवासी परतापुर अपने चाचा अनिल की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया. जिसको न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. घटना में शामिल आधा दर्जन लोगों की पहचान कर ली गई है, जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.