ETV Bharat / state

नंदेश्वर क्षेत्र में सड़क किनारे पहुंचा बाघिन ST-14 का शावक, वन विभाग की टीम पहुंची...देखने के लिए जुटी भीड़ - Alwar latest news

बाघिन एसटी 14 का शावक (cub of tigress ST-14) अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर नंदेश्वर क्षेत्र में देखा गया है. शनिवार रात से शावक इसी क्षेत्र में घूम रहा है. वन विभाग की टीम भी पहुंची और लगातार उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. बाघ के नंदेश्वर क्षेत्र में होने की जानकारी पर राहगीर भी बाघ देखने के लिए रुक जा रहे हैं.

cub of tigress ST-14
नंदेश्वर क्षेत्र में शावक
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 10:31 PM IST

अलवर. एक तरफ बाघ एसटी-13 नहीं मिल रहा है तो दूसरी तरफ बाघिन एसटी-14 का शावक (cub of tigress ST-14) अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर नंदेश्वर क्षेत्र में सड़क किनारे घूमता दिखाई दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शनिवार रात से शावक इस क्षेत्र में है. उसने एक भैंस का भी शिकार किया है. इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर जमा हो गए हैं.

सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. वैसे तो बाघ आए दिन आबादी क्षेत्र के आसपास नजर आ जाते हैं, लेकिन बीते कुछ समय से उनकी हलचल बढ़ी है. सरिस्का का सबसे युवा बाघ st13 डेढ़ माह से गायब है. सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ाने में st13 का अहम रोल है. st13 की तलाश में वन विभाग की टीम में लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

पढ़ें. खुशखबरी, रणथम्भौर की 'नूर' शावक संग घूमती दिखी

इसी बीच शनिवार रात को अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर नंदेश्वर क्षेत्र में रोड के किनारे बाघिन एसटी-14 के शावक के नजर आने की जानकारी मिली है. इस पर तुरंत वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम शावक की मॉनिटरिंग कर रही है. उस पर नजर रखी जा रही है. वन कर्मियों ने बताया कि शावक ने एक भैंस का शिकार किया है.

जब सड़क किनारे पहुंचा बाघिन ST-14 का शावक...

वन कर्मियों के मुताबिक सड़क किनारे ही शावक की मूवमेंट हो रही है. बाघ के जंगल में होने की जानकारी आसपास क्षेत्र में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. सड़क से आते जाते लोग भी बाघ देखने के लिए रुक गए. हालांकि पुलिस व वन कर्मी लोगों को दूर कर रहे हैं. वन कर्मियों ने कहा कि शावक कई दिनों से नंदेश्वर क्षेत्र के जंगल में घूम रहा है. वो घूमता हुआ सड़क के किनारे भी आ गया है. उस पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है.

अलवर. एक तरफ बाघ एसटी-13 नहीं मिल रहा है तो दूसरी तरफ बाघिन एसटी-14 का शावक (cub of tigress ST-14) अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर नंदेश्वर क्षेत्र में सड़क किनारे घूमता दिखाई दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शनिवार रात से शावक इस क्षेत्र में है. उसने एक भैंस का भी शिकार किया है. इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर जमा हो गए हैं.

सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. वैसे तो बाघ आए दिन आबादी क्षेत्र के आसपास नजर आ जाते हैं, लेकिन बीते कुछ समय से उनकी हलचल बढ़ी है. सरिस्का का सबसे युवा बाघ st13 डेढ़ माह से गायब है. सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ाने में st13 का अहम रोल है. st13 की तलाश में वन विभाग की टीम में लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

पढ़ें. खुशखबरी, रणथम्भौर की 'नूर' शावक संग घूमती दिखी

इसी बीच शनिवार रात को अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर नंदेश्वर क्षेत्र में रोड के किनारे बाघिन एसटी-14 के शावक के नजर आने की जानकारी मिली है. इस पर तुरंत वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम शावक की मॉनिटरिंग कर रही है. उस पर नजर रखी जा रही है. वन कर्मियों ने बताया कि शावक ने एक भैंस का शिकार किया है.

जब सड़क किनारे पहुंचा बाघिन ST-14 का शावक...

वन कर्मियों के मुताबिक सड़क किनारे ही शावक की मूवमेंट हो रही है. बाघ के जंगल में होने की जानकारी आसपास क्षेत्र में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. सड़क से आते जाते लोग भी बाघ देखने के लिए रुक गए. हालांकि पुलिस व वन कर्मी लोगों को दूर कर रहे हैं. वन कर्मियों ने कहा कि शावक कई दिनों से नंदेश्वर क्षेत्र के जंगल में घूम रहा है. वो घूमता हुआ सड़क के किनारे भी आ गया है. उस पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है.

Last Updated : Mar 6, 2022, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.