बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार देर रात को भी बानसूर में चतरपुरा गांव में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बानसूर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हो गई.
जैसे ही मामले की जानकारी प्रशासन को लगी, तो सभी अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. बानसूर के तहसीलदार जगदीश बैरवा, नागरिक सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर देवेश खाड़िया पुलिस और मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को अलवर कोराना हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया. साथ ही उसके परिजनों के भी सैंपल ले लिए हैं.
पढ़ेंः भाजपा के दिग्गज नेता का गहलोत सरकार को सुझाव, शराब की कराएं होम डिलीवरी
बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि, पॉजिटिव आया ये व्यक्ति ये सब्जी संबंधित काम करता है. जिसके लिए उसका दिल्ली की आजादपुर मंडी में आना-जाना लगा रहता था. चिकित्सा विभाग की टीम ने इन लोगों के रैंडम सैंपल लिए गए थे. मंगलवार देर रात जब उन सैंपल्स की रिपोर्ट आई तो, उसमें चतरपुरा गांव के व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
गौरतलब है कि, 5 दिन पहले चैनपुरा गांव में 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसी दिन कराणा गांव में भी 1 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला था. अब 5 मई देर रात को चतरपुरा गांव के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे बानसूर प्रशासन और चिकित्सा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.