भिवाड़ी (अलवर). यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित शनिवार को हुई एक निजी स्कूल संचालक की कार लूट की वारदात पुलिस से बचने की साजिश निकली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संदीप को एक अन्य रिश्तेदार सहित राजकाज में बाधा डालने के जुर्म में रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि शनिवार को तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा एक निजी स्कूल संचालक से कार छीनने की घटना सामने आई थी. जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गंभीरता से जांच की और संदेह होने के चलते स्कूल संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. थाने पर लाकर सख्ती से पूछताछ की तो जानकारी सामने आई कि स्कूल संचालक संदीप ने पुलिस से बचने के लिए यह झूठी साजिश रची. आरोपी के खिलाफ हरियाणा और यूपी में कई सारे मुकदमें दर्ज हैं.
जिनसे गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने साजिश रची. जबकि कार छीनी नहीं गई उसके चालक के पास थी. थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा और यूपी में कई सारे मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें गिरफ्तारी से बचने के लिए और सहानुभूति बटोरने के लिए संदीप ने कार छीने जाने की घटना की झूठी रचना रची.
यह भी पढ़ें. मूक-बधिर युवक को लेने गई टीम को मानव तस्कर समझ भीड़ ने पीटा, VIDEO VIRAL
आरोपी उत्तरप्रदेश की मथुरा पुलिस किसी अन्य मामले में संदीप की तलाश कर रही है. वहीं हरियाणा की धारूहेड़ा पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी संदीप को एक अन्य रिश्तेदार सहित राजकाज में बाधा डालने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है.