रामगढ़ (अलवर). थाना क्षेत्र में पेड़ पर एक युवक शव लटका मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैली गई. राहगीर ने तिलवाड़ गांव के किसान सोहनलाल को सूचना दी कि मालपुर से लोदीपुरी होते हुए तिलवाड़ के कच्ची सडक मार्ग के समीप खेत में कीकर के पेड़ पर शव लटका हुआ है और उसके नीचे एक मोटरसाइकिल भी खड़ी है. राहगीर की सूचना पर किसान सोहन लाल और अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि तिलवाड़ गांव का अधेड़ व्यक्ति सुभाष पुत्र भरत लाल मुढ़ई का शव लटका हुआ है और उसके नीचे उसकी मोटरसाइकिल भी खड़ी है.
ग्रामीणों ने इस बारे में रामगढ़ थाना पुलिस को सूचित किया. रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिलने पर थाना अधिकारी रामनिवास मीणा मय पुलिस जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदा काटकर पेड़ से नीचे उतरवाया. मृतक सुभाष पुत्र भरत लाल मुढई और राजपूत के बारे में जानकारी जुटाई, तो मौके पर खड़े अनेक ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुभाष दिव्यांग था और गांव में ही रहता था. धार्मिक आयोजनों में और समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. किसी से कोई दुशमनी नहीं थी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, भुवनेश शर्मा बने अध्यक्ष
घर परिवार में किसी तरह का कोई कलेश नहीं था. शाम को घटना से थोड़ी देर पहले भी ग्रामीणों के साथ शहज रूप से मिला और बातें भी कीं. आत्महत्या क्यों की है, इसके बारे में मौके पर खड़े मृतक के पिता भरतलाल चाचा भाई सहित गांव का हर आदमी अंचभित थे. मौके पर मौजूद रामगढ़ थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने परिजनों और ग्रामीणों की सहमति से शव को बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों को सौंप दिया.