ETV Bharat / state

Cyber Fraud In Alwar: व्यापारी के खाते से निकले 20 लाख, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 2:35 PM IST

राजस्थान के अलवर में एक कपड़ा व्यापारी से (Textile trader became victim of cyber fraud) ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. व्यापारी के खाते से 20 लाख रुपए निकल लिए गए. वहीं, बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि साइबर ठगों ने इस घटना को रविवार को अंजाम दिया.

Cyber Fraud Case in Alwar
Cyber Fraud Case in Alwar
अलवर में ऑनलाइन ठगी का शिकार बना कपड़ा व्यापारी

अलवर. जिले में ऑनलाइन ठगी का सिलसिला लगातार जारी है. ठगों ने एक कपड़ा व्यापारी के (Cyber Fraud Case in Alwar) खाते से 20 लाख रुपए निकाल लिए. जिसकी जानकारी मिलते ही व्यापारी ने उक्त मामले की शिकायत अरावली विहार थाने में की. इसके बाद पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है. शहर के काला कुआं निवासी कपड़ा व्यापारी पवन जैन ने बताया कि उनका होप सर्कस के पास कपड़ों का दुकान है और बैंक ऑफ बड़ौदा में उन्होंने खाता खोल रखा है. जिसमें 20 लाख रुपए जमा थे. वहीं, रविवार की शाम को बिना किसी ओटीपी व मैसेज के ही उनके खाते से चार बार में 19 लाख 30 हजार रुपए निकल गए.

उन्होंने कहा कि अगर बैंकों में ही पैसे सुरक्षित नहीं हैं तो आखिरकार आमजन कहां पैसे जमा कराएं. घरों में आए दिन चोरी होती है. ऐसे में सबसे बड़ी बात यह है कि बिना ओटीपी व मैसेज के (Twenty lakh rupees withdrawn from account) आखिर इतनी बड़ी राशि कैसे निकल सकती है. उन्होंने कहा कि वो आम तौर पर पांच से सात बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं. वहीं, ट्रांजेक्शन से पहले ओटीपी आता है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि 10 हजार रुपए से ज्यादा की राशि एटीएम से निकालने पर भी ओटीपी आता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ.

इसे भी पढे़ं - Cyber Fraud In Udaipur: 63 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में बैंक से भी उन्होंने संपर्क किया. जिसके बाद पता चला कि करीब 1400000 रुपए लखनऊ में निकाले गए थे, जबकि 500000 रुपए दिल्ली में निकाले गए. साथ ही दोनों ट्रांजेक्शन की भी सभी जानकारी मिल गई है. लेकिन इस संबंध में स्थानीय स्तर पर बैंक को कुछ पता (Textile trader became victim of cyber fraud) नहीं चला. बैंक के उच्च अधिकारियों से संपर्क करने पर इस बात का खुलासा हुआ कि इस फ्रॉड की घटना को रविवार को अंजाम दिया गया.

वहीं, उन्होंने बताया कि इस संबंध में अरावली विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस भी पूरा सहयोग कर रही है और मामला दर्ज होने के बाद से ही जांच में जुटी है. इधर, पुलिस की ओर से बताया गया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा. साथ ही कहा गया कि उन ब्रांचों से संपर्क किया जा रहा है. जिन ब्रांचों से ये पैसे ट्रांसफर हुए हैं. खैर, ऑनलाइन ठगी की ये कोई पहली घटना नहीं है.

अलवर में ऑनलाइन ठगी का शिकार बना कपड़ा व्यापारी

अलवर. जिले में ऑनलाइन ठगी का सिलसिला लगातार जारी है. ठगों ने एक कपड़ा व्यापारी के (Cyber Fraud Case in Alwar) खाते से 20 लाख रुपए निकाल लिए. जिसकी जानकारी मिलते ही व्यापारी ने उक्त मामले की शिकायत अरावली विहार थाने में की. इसके बाद पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है. शहर के काला कुआं निवासी कपड़ा व्यापारी पवन जैन ने बताया कि उनका होप सर्कस के पास कपड़ों का दुकान है और बैंक ऑफ बड़ौदा में उन्होंने खाता खोल रखा है. जिसमें 20 लाख रुपए जमा थे. वहीं, रविवार की शाम को बिना किसी ओटीपी व मैसेज के ही उनके खाते से चार बार में 19 लाख 30 हजार रुपए निकल गए.

उन्होंने कहा कि अगर बैंकों में ही पैसे सुरक्षित नहीं हैं तो आखिरकार आमजन कहां पैसे जमा कराएं. घरों में आए दिन चोरी होती है. ऐसे में सबसे बड़ी बात यह है कि बिना ओटीपी व मैसेज के (Twenty lakh rupees withdrawn from account) आखिर इतनी बड़ी राशि कैसे निकल सकती है. उन्होंने कहा कि वो आम तौर पर पांच से सात बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं. वहीं, ट्रांजेक्शन से पहले ओटीपी आता है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि 10 हजार रुपए से ज्यादा की राशि एटीएम से निकालने पर भी ओटीपी आता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ.

इसे भी पढे़ं - Cyber Fraud In Udaipur: 63 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में बैंक से भी उन्होंने संपर्क किया. जिसके बाद पता चला कि करीब 1400000 रुपए लखनऊ में निकाले गए थे, जबकि 500000 रुपए दिल्ली में निकाले गए. साथ ही दोनों ट्रांजेक्शन की भी सभी जानकारी मिल गई है. लेकिन इस संबंध में स्थानीय स्तर पर बैंक को कुछ पता (Textile trader became victim of cyber fraud) नहीं चला. बैंक के उच्च अधिकारियों से संपर्क करने पर इस बात का खुलासा हुआ कि इस फ्रॉड की घटना को रविवार को अंजाम दिया गया.

वहीं, उन्होंने बताया कि इस संबंध में अरावली विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस भी पूरा सहयोग कर रही है और मामला दर्ज होने के बाद से ही जांच में जुटी है. इधर, पुलिस की ओर से बताया गया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा. साथ ही कहा गया कि उन ब्रांचों से संपर्क किया जा रहा है. जिन ब्रांचों से ये पैसे ट्रांसफर हुए हैं. खैर, ऑनलाइन ठगी की ये कोई पहली घटना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.