ETV Bharat / state

अलवर: टेंट व्यवसायियों ने निकाला मशाल जुलूस, सरकार से की ये मांग

राजगढ़ में रैणी टेंट एसोसिएशन की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान टेंट व्यवसायियों ने मांग की है कि शादी समारोह में सरकार कम से कम 300 से 400 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दे.

राजगढ़ में मशाल जुलूस, Torch procession in Rajgarh
रैणी टेंट एसोसिएशन की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 1:28 PM IST

राजगढ़ (अलवर). क्षेत्र के रैणी टेंट एसोसिएशन राजगढ़ की ओर से कस्बे के गांधी पार्क से शांतिपूर्वक मशाल जुलूस निकाला गया. टेंट व्यवसायियों की मांग है कि शादी समारोह में 100 से अधिक व्यक्तियों को शामिल करने की छूट राजस्थान में भी लागू होनी चाहिए.

एसोसिएशन के गोपाल नरूका ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में टेंट, फ्लावर, लाइट, जेनेरेटर, बैंड, फोटोग्राफर कैटरिंग, डीजे, हलवाई विवाह स्थल संचालक सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार 100 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट दी गई है, लेकिन राजस्थान में अभी तक केवल 50 लोगों को ही शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति है.

रैणी टेंट एसोसिएशन की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया

पढ़ेंः 7 सितंबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल, पुलिस-प्रशासन ने की पूरी तैयारी

नरूका ने बताया कि शादी समारोह में कम से कम 300 से 400 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति का आदेश जारी करवाया जाए. जिससे उनका व्यापार सुचारु रुप से चल सके. नरूका ने बताया की राजस्थान में लगभग तीन लाख व्यापारियों के परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. इस समय शादियों का सीजन नहीं है, लेकिन छोटे-मोटे कार्यक्रम चल रहे हैं. उन समारोह में अधिक व्यक्तियों को छूट दी जाएगी. उसके बाद ही हमारा काम चलेगा. 6 महीने से उनका व्यापार पूरी तरह बंद है.

पढ़ेंः भरतपुर: खनन माफियाओं के खिलाफ वन विभाग ने खोला मोर्चा, अवैध पत्थरों से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

केंद्र सरकार की ओर से जो गाइडलाइन दी जाएगी उस गार्डलाइन की पूर्ण पालना की जाएगी. मशाल जुलूस में करीब 25 से 30 लोग शामिल हुए. यह जुलूस कस्बे के गांधी पार्क से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए वापस गांधी पार्क पहुंचकर संपन्न हुआ. इस दौरान टेंट व्यवसायियों ने बीच-बीच में सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया.

राजगढ़ (अलवर). क्षेत्र के रैणी टेंट एसोसिएशन राजगढ़ की ओर से कस्बे के गांधी पार्क से शांतिपूर्वक मशाल जुलूस निकाला गया. टेंट व्यवसायियों की मांग है कि शादी समारोह में 100 से अधिक व्यक्तियों को शामिल करने की छूट राजस्थान में भी लागू होनी चाहिए.

एसोसिएशन के गोपाल नरूका ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में टेंट, फ्लावर, लाइट, जेनेरेटर, बैंड, फोटोग्राफर कैटरिंग, डीजे, हलवाई विवाह स्थल संचालक सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार 100 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट दी गई है, लेकिन राजस्थान में अभी तक केवल 50 लोगों को ही शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति है.

रैणी टेंट एसोसिएशन की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया

पढ़ेंः 7 सितंबर से खुलेंगे धार्मिक स्थल, पुलिस-प्रशासन ने की पूरी तैयारी

नरूका ने बताया कि शादी समारोह में कम से कम 300 से 400 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति का आदेश जारी करवाया जाए. जिससे उनका व्यापार सुचारु रुप से चल सके. नरूका ने बताया की राजस्थान में लगभग तीन लाख व्यापारियों के परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है. इस समय शादियों का सीजन नहीं है, लेकिन छोटे-मोटे कार्यक्रम चल रहे हैं. उन समारोह में अधिक व्यक्तियों को छूट दी जाएगी. उसके बाद ही हमारा काम चलेगा. 6 महीने से उनका व्यापार पूरी तरह बंद है.

पढ़ेंः भरतपुर: खनन माफियाओं के खिलाफ वन विभाग ने खोला मोर्चा, अवैध पत्थरों से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

केंद्र सरकार की ओर से जो गाइडलाइन दी जाएगी उस गार्डलाइन की पूर्ण पालना की जाएगी. मशाल जुलूस में करीब 25 से 30 लोग शामिल हुए. यह जुलूस कस्बे के गांधी पार्क से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए वापस गांधी पार्क पहुंचकर संपन्न हुआ. इस दौरान टेंट व्यवसायियों ने बीच-बीच में सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.