ETV Bharat / state

भिवाड़ी के युवाओं ने बढ़ाए मदद के हाथ, एंबुलेंस से लेकर दवा खाना मरीजों को करा रहे मुहैया - Alwar News

कोरोना महामारी के दौरान लोग कोरोना मरीजों के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं. ऐसे ही भिवाड़ी में कुछ युवाओं की टीम है, जो कोविड मरीजों की इस मुश्किल समय में एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर हर चीज मुहैया करा रहे हैं.

Bhiwadi News, Rajasthan News
भिवाड़ी के युवाओं ने बढ़ाए मदद के हाथ
author img

By

Published : May 16, 2021, 12:23 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). कोरोना महामारी के दौरान भिवाड़ी के युवाओं ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. युवाओं की टीम कोरोना मरीज की सहायता कर रही है. ये युवा एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर पीपीई किट, खाना इत्यादी सब जरूरतमंदों को मुहैया कराते हैं.

भिवाड़ी के युवाओं ने बढ़ाए मदद के हाथ

भिवाड़ी में युवाओं ने सभी ने मिलकर बनाया जरूरतमंदों के लिए हर संभव मदद के लिए विशेष वॉर रूम. इस वॉर रूम में हर वो व्यवस्था मौजूद जो महामारी के इस संकट भरे दौर में किसी भी पीड़ित को कभी भी किसी भी वक्त जरूरत पड़ सकती हो. यहां एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर पीपीई किट तक सभी मौजूद है. बड़ी मात्रा में मेडिसिन मरीज के साथ आये परिजनों के लिए खाना, नास्ते आदि की भरपूर व्यवस्था है.

यह भी पढ़ें. अलवर: ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 200 बेड ऑक्सीजन व 10 बेड आईसीयू के होंगे शुरू

संचालक सुधीर ठाकरान ने बताया कि उन्हेंने अपने साथियों के साथ इस वॉर रूम की चंद रोज पूर्व शुरुवात की थी. उन्हें अनेको फोनकॉल आते हैं और अपने साथियों सहित दिनरात लोगों की मदद कर रहे है. उसी महत्वपूर्ण समय के लिए यह वॉर रूम भिवाड़ी में काम कर रहा है.

सुधीर बताते हैं कि प्रतिदिन लगभग सौ से अधिक फोन कॉल आ जाते हैं. अभी तक लगभग ऐसे 70 से 80 लोगों की जान बचा चुके है. यह वॉर रूम अलवर-भिवाड़ी स्टेट हाइवे 25 पर स्थित एक निजी कॉलोनी के कम्युनिटी होल में संचालित है. अगर किसी जरूरतमंद को बेड की आवश्यकता हो तो यहां बेड भी उपलब्ध है. कॉलोनी सहित आसपास के बड़ी संख्या में लोग और युवा इस मुहिम में लगे हुए हैं. निजी कॉलोनी के लोग और महिला सभी इस वॉर रूम को पूरी सफलता के साथ चलाने में मददगार साबित हो रहे है.

भिवाड़ी (अलवर). कोरोना महामारी के दौरान भिवाड़ी के युवाओं ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. युवाओं की टीम कोरोना मरीज की सहायता कर रही है. ये युवा एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर पीपीई किट, खाना इत्यादी सब जरूरतमंदों को मुहैया कराते हैं.

भिवाड़ी के युवाओं ने बढ़ाए मदद के हाथ

भिवाड़ी में युवाओं ने सभी ने मिलकर बनाया जरूरतमंदों के लिए हर संभव मदद के लिए विशेष वॉर रूम. इस वॉर रूम में हर वो व्यवस्था मौजूद जो महामारी के इस संकट भरे दौर में किसी भी पीड़ित को कभी भी किसी भी वक्त जरूरत पड़ सकती हो. यहां एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर पीपीई किट तक सभी मौजूद है. बड़ी मात्रा में मेडिसिन मरीज के साथ आये परिजनों के लिए खाना, नास्ते आदि की भरपूर व्यवस्था है.

यह भी पढ़ें. अलवर: ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 200 बेड ऑक्सीजन व 10 बेड आईसीयू के होंगे शुरू

संचालक सुधीर ठाकरान ने बताया कि उन्हेंने अपने साथियों के साथ इस वॉर रूम की चंद रोज पूर्व शुरुवात की थी. उन्हें अनेको फोनकॉल आते हैं और अपने साथियों सहित दिनरात लोगों की मदद कर रहे है. उसी महत्वपूर्ण समय के लिए यह वॉर रूम भिवाड़ी में काम कर रहा है.

सुधीर बताते हैं कि प्रतिदिन लगभग सौ से अधिक फोन कॉल आ जाते हैं. अभी तक लगभग ऐसे 70 से 80 लोगों की जान बचा चुके है. यह वॉर रूम अलवर-भिवाड़ी स्टेट हाइवे 25 पर स्थित एक निजी कॉलोनी के कम्युनिटी होल में संचालित है. अगर किसी जरूरतमंद को बेड की आवश्यकता हो तो यहां बेड भी उपलब्ध है. कॉलोनी सहित आसपास के बड़ी संख्या में लोग और युवा इस मुहिम में लगे हुए हैं. निजी कॉलोनी के लोग और महिला सभी इस वॉर रूम को पूरी सफलता के साथ चलाने में मददगार साबित हो रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.