बानसूर (अलवर). बानसूर के बुटेरी टोल नाके पर टोल कर्मियों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. जहां टैक्सी चालक के साथ करीब 6 से अधिक टोल कर्मियों ने लाठी-डंडे से मारपीट की. यह मामला इतना बढ़ गया कि टोल कर्मी हाथों में लाठी-डंडे लेकर दौड़ने लगे और टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई. जिससे टोल नाके पर दहशत का माहौल है.
थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी विजय सिंह गुर्जर है और दूसरा विक्रम सिंह गुर्जर. जिसे हिरासत में लेकर बाकी बचे आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. बता दें कि कोटपुतली रोड बुटेरी टोल नाके पर रविवार को पर्ची को लेकर टोल कर्मियों की टैक्सी ड्राइवर से कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि टोल कर्मी गुंडागर्दी पर उतर आए.
करीब 6 से अधिक टोल कर्मियों ने टैक्सी ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. ड्राइवर छोड़ने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन कर्मी नहीं रूके. इसके बाद बीच बचाव करनेआए स्थानीय लोगों ने यह मामला सुलझाया. कुछ देर बाद ही मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंचा.
पढ़ें: हरियाणा से डीजल लाकर राजस्थान में बेचने वाला तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पिकअप जब्त
बता दें कि कुछ महीने पहले भी यहां बदमाशों ने एक मेजर गाड़ी तोड़फोड़ कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. टोल कर्मी अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बुटेरी टोल बूथ पर कर्मियों के पास ना तो ड्रेस कोड है और ना ही उनके पास आई कार्ड हैं. यह टोल नाका टैक्सी और कॉमर्शियल वाहनों के लिए आरक्षित है.