बहरोड़ (अलवर). भाजपा नेता मोहित यादव पर बर्डोद के पास हुए हमले में भिवाड़ी पुलीस ने मामला दर्ज कर आश्वासन दिया है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में बहरोड़ से बीजेपी प्रत्याशी रहे मोहित यादव पर जानलेवा हमला मामले की तफ्तीश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में घायल मोहित यादव के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन के लिए अलग-अलग टीमें बना दी गई हैं. जांच के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मोहित यादव पर हुए हमले के मामले में नामजद एफआईआर के सवाल पर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि मोहित यादव ने जो नाम बताए हैं उनके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- बहरोड़ में पूर्व मंत्री जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव पर जानलेवा हमला
बता दें कि बीजेपी मोहित यादव रविवार सुबह अलवर से बहरोड़ जा रहे थे. बहरोड के गांव बर्डोद के पास अचानक से दो गाड़ियों में भरकर आये बदमाशों ने लाठी डंडों से मोहित पर हमला कर दिया. जिसके बाद मोहित यादव गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनका बहरोड़ के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है.