अलवर. इंदौर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भिवानी से इंदौर के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है. रतलाम, नीमच, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा व अलवर रेल मार्ग पर ट्रेन का संचालन होगा. इससे हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (समर स्पेशल ट्रेन) रेल सेवा 15 मई से 30 जून तक (14 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रात 7 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर मंगलवार और शनिवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 07:10 बजे पहुचेगी. उसके बाद सुबह 07:20 बजे जयपुर से प्रस्थान करके दोपहर 01:05 बजे भिवानी पहुचेगी.
पढ़ें : श्रीगंगानगर को एक और ट्रेन की सौगात, सादुलपुर-जयपुर ट्रेन अब चलेगी यहां तक
जानिए समय और रूट : इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09326 भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (समर स्पेशल ट्रेन) रेलसेवा 16 मई से 01 जुलाई तक (14 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 7:25 बजे पहुचेगी. रात को 7:35 बजे जयपुर से चलकर बुधवार और रविवार को सुबह 08:30 बजे इंदौर पहुचेगी. ट्रेन का ठहराव फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, माण्डल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशनों पर होगा. ट्रेन के संचालन से हजारों लोगों को राहत मिलेगी. क्योंकि इस मार्ग पर यात्री भार ज्यादा रहता है.